Categories: National

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बरामद किया भाजपा प्रत्याशी के कार से नगदी

तारिक जकी

कोलकोता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे आज भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के वाहन से एक लाख 13 हजार रुपए जब्त किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष की कार को पश्चिम मिदनापुर जिले में पिंगला इलाके के मंगल बार में बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे बीच रास्ते में रोका गया और तलाशी लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घोष के वाहन से 1,13,815 रुपए बरामद किए गए। इस बरामदगी के सम्बन्ध में बताते हुवे कहा कि हमें सूचना मिली थी कि भारती घोष नकदी ले जा रही है। वाहन में और लोग भी थे। वह यह नहीं बता पाई कि वह नकदी क्यों ले जा रही थीं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। बताते चले कि भारती घोष को जिला पुलिस ने करीब तीन घंटे हिरासत में रखा और उनसे पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘‘उन्हें पूछताछ के बाद देर रात करीब पौने तीन बजे पिंगला पुलिस थाने से जाने की अनुमति दी गई”।

इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओ और नेताओं ने आरोप लगाया कि भारती घोष ‘मतदाताओं को प्रभावित’ करने के लिए धन लेकर जा रही थीं।  जबकि घोष ने इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह निजी खर्चे के लिए राशि ले जा रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास केवल 50,000 रुपए थे। मेरी कार में मेरे संयोजक एवं चालक थे। मेरे संयोजक के पास 49,000 रुपए थे और चालक के पास 13,000 रुपए थे’। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी इस प्रकरण में चुनाव आयोग को शिकायत नही मिली है।

pnn24.in

Recent Posts