तारिक खान
सोरांव, प्रयागराज। प्रयागराज जिले के सोरांव थाना अंतर्गत राजापुर मल्हुआ गांव में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में वोट करने और प्रचार करने पर हुई बहस का बदला लेने के लिए दर्जनों की संख्या में सरहंगों ने भाजपा समर्थक के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से लैस सरहंग भाजपा समर्थक के घर में घुस गए और पिता उसके दोनों बेटे एवं महिलाओं के साथ मारपीट के साथ अभद्रता की गई। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद सभी की जान बचाई जा सकी। वहीं इस मामले में तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोरांव ने बताया की तहरीर मिली है। चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ गांव में 12 मई को मतदान के दिन गांव के रहने वाले पवन द्विवेदी व उनके बेटे मनोज द्विवेदी व बलराम व मनीष द्विवेदी से गांव के ही कुछ दबंग लोगों से नोकझोंक हुई थी। दबंगों ने पवन द्विवेदी द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट करने व गांव के अन्य लोगों को भी प्रचार करके वोट दिलाने पर धमकी दी थी और कहा था कि चुनाव के बाद वह उन्हें देख लेंगे। रविवार को अपने घर के बाहर पवन द्विवेदी जब बैठे हुए थे तभी दर्जन भर की संख्या में आए दबंगों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दबंग पवन द्विवेदी पर टूट पड़े। चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा मनोज बचाने के लिए दौड़ा तो दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद भी दबंगों का कहर जारी रहा और घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट व अभद्रता की गई। इसी बीच किसी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची तो दबंग पुलिस देख कर भाग निकले। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दबंगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। नामजद लोगो में रामचंद्र यादव, शिवम यादव, दिनेश यादव, जुगल किशोर, रविशंकर उर्फ नेता शामिल है। बताया जा रहा है दबंग सपा के समर्थक हैं और चुनाव हारने के बाद से ही बवाल करने पर आमादा थे।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…