आफताब फारुकी
चुनावी माहोल में एक बार फिर राहुल गांधी को विदेशी नागरिक बताने वाली बाते होना शुरू हो गई है। देश में चुनावी माहोल अपने चरम पर है। चुनावों के लिए सभी दल अपने अपने दाव खेल रहा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ब्रिटेन की भी नागरिकता रखने के शिकायत पर गृह मंत्रालय ने नोटिस भेज दिया है। मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बताते चले कि इस बार भी शिकायतकर्ता भाजपा सांसद सुब्रमणियम स्वामी ही है।
इस प्रकरण पर हमने एक बार फिर जैसे शब्द का प्रयोग किया है। इसका कारण ये है कि वर्ष 2015 में इससे सम्बंधित एक पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल हुई थी। याचिका वकील एम एल शर्मा ने दायर की थी, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने फर्जी बताया था। यही नहीं सर्वोच्च न्यायालय ने नागरिकता से सम्बंधित सबूतो को भी ख़ारिज कर दिया था।
न्यायालय ने उस समय दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए थे। तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूछा था, “आपको कैसे पता कि ये दस्तावेज प्रामाणिक है?” उस समय अधिवक्ता शर्मा द्वारा सुनवाई पर जोर दिए जाने पर न्यायमूर्ति दत्तू ने शर्मा से कहा था, “मेरी सेवानिवृत्ति के बस दो दिन शेष बचे हैं। आप मुझे मजबूर मत कीजिए कि मैं आपके ऊपर जुर्माना लगा दूं।”
राहुल गांधी का इस सम्बन्ध में कहना था कि इस तरह का कोई आवेदन ब्रिटिश गृह विभाग में उपलब्ध होगा। रपटों के अनुसार, उन्होंने कहा था कि उन्होंने कभी भी ब्रिटिश नागरिकता पाने की कोशिश नहीं की और यह शिकायत उनकी छवि खराब करने की एक साजिश का हिस्सा है।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…