Categories: UP

नवोदय के रजत शुक्ला ने किया सीबीएससी इंटर में जिला-टॉप

रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: जिले में सीबीएससी का परिणाम घोषित होने के बाद से मेधावियों के घर पर दीपावली जैसा माहौल है।शुभकामनाओं के साथ मुंह मीठा कराने का दौर भी चल रहा है। खुशी इतनी जिसका कोई अंत नही। जिले में सीबीएससी कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में नवोदय विद्यालय के रजत शुक्ला ने जिलाटॉप करके बाजी मारी है।

आज जारी परीक्षा परिणाम की सूची के तहत नवोदय विधालय रोहिला मोहम्मदाबाद के रजत शुक्ला 96.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम,हर्ष बाबू के 93.2 प्रतिशत,अभिषेक राठौर 93.7,शिवम कुशवाह 93 प्रतिशत,अनुज राजपूत 91 प्रतिशत,मानसी चौरसिया 90 प्रतिशत अंक लेकर आयी। केन्द्रीय विधालय आरआरसी फतेहगढ़ की राना हिजाब ने 96.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान बनाया। अजय शुक्ला ने 95.4 प्रतिशत,आकाश यादव 95 प्रतिशत,रिषभ शुक्ला 94.8 प्रतिशत अंक लेकर आये।

डॉ0 वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के दिव्यांश चौरसिया ने 95.6,हिमांशु गुलाटी 95.6,आयुष सक्सेना 94.6, कुमार यश 93.2 प्रतिशत अंक लेकर आये। आर्मी विधालय फतेहगढ़ के अभिषेक राठौर ने 96.4 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान बनाया।कुमारी शिवांगी के 96 प्रतिशत,नवीन कुमार 95.8 प्रतिशत,विकास शुक्ला 95.2 प्रतिशत व अंजली 95 प्रतिशत अंक लेकर आये। सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के घरो में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago