Categories: NationalPoliticsUP

भ्रम होता है कि मंदिर तोड़ने वाले और बाबा के दर्शन पर टैक्स लगाने वाले सांसद के तौर पर क्या काशी ने औरंगजेब को चुन लिया है – संजय निरुपम

ए जावेद

वाराणसी. सैकड़ो की संख्या में तोड़े गए मंदिर और दर्शन के नाम पर जजिया टैक्स की तरह टैक्स लगने के बाद अब भ्रम होने लगा है कि काशी ने प्रधानमंत्री चुना है अथवा सासद के तौर पर किसी औरंगजेब को चुन लिया है। उक्त बाते कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज वाराणसी के चौक पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुवे कहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज वाराणसी के चौक थाने के सामने अयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते कर रहे थे. उन्होंने सभा में कहा कि काशी विश्वनाथ कारीडोर के नाम पर काशी के ऐतिहासिक स्वरूप एवं सैकड़ों की संख्या में तोड़े मंदिरों को देखकर भ्रम होने लगा है कि काशी ने क्या किसी औरंगजेब को चुन लिया है क्या ? जजिया की तर्ज पर गरीबों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन पर पांच सौ का शुल्क लगाया गया है। कथित सुन्दरीकरण के नाम पर व्यास भवन तक तोड़ दिया जाना शर्मनाक है। यह सब केवल सत्ता अहंकार का प्रतीक है। सबको मुक्ति देने वाले बाबा को मुक्त करने वाले अहंकारी को काशी माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि राफेल की पूरी जांच हो जायेगी और एफआईआर दर्ज होगी तो बेशक उसमें पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का होगा और उन्हें तिहाड़ जेल जाना होगा। बस यही डर है उनको और इसके खौफ से उनके बोल बिगड़ गए है तथा आधुनिक भारत के शिल्पी अमर शहीद राजीव गांधी को जिस तरह बिना कारण वह अपमानित कर रहे उन्हें देश क्षमा करने वाला नहीं है। देश भर में आज उनके विरुद्ध एक माहौल है।

सभा को संबोधित करते हुवे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने सभा में कहाकि पौराणिक विनायकों को ध्वस्त कर बाबा विश्वनाथ की आस्था की मार्केटिंग करने वाली सरकार की ध्वंसात्मक कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है और चुनाव में जनादेश के माध्यम से ऐसे लोगों को दंड मिलेगा। बाबा के दर्शन पर भारी शुल्क का टैक्स लगाया जा रहा है, यह शर्मनाक है।

सभा की अध्यक्षत विजय शंकर पाण्डेय ने की, संयोजन विजय शंकर मेहता व संचालन गणेश पाण्डेय ने किया और सम्बोधन करने वालों में प्रो।सतीश राय, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, राजेन्द्र तिवारी, मुर्तजा शामसी, दिनेश तिवारी, प्रमोद पाण्डेय, दुर्गा गुप्ता, यतीन्द्र चतुर्वेदी, वीरेन्द्र कपूर, विपिन मेहता आदि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

9 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

10 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

11 hours ago