ए जावेद
वाराणसी. 01 मई 19, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा हैं कि “वाराणसी में चुनाव हो रहा हैं या मजाक? जब आतंकी, माफिया, गुंडे, अपराधी सभी चुनाव लड़ सकते हैं तो सेना का जवान तेज बहादूर क्यो नहीं चुनाव लड़ सकता हैं।
संजय सिंह ने आगे कहा कि “मोदी जी सत्ता पर काबिज़ होने के लिये पूरे देश मे अपने ताकत का दुरुपयोग करते हुए चुनावी प्रक्रियाओं को प्रभावित कर रहें हैं। साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये मोदी जी लगातार इस प्रकार की बयानबाजी कर रहें हैं जिससे खुलेआम आदर्श चुनाव संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, ताजा उदाहरण बंगाल के बयान को लेकर देखा जा सकता है,जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में रहने की बात कही और चुनाव आयोग मौन हैं।”
जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह ने स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मोदी जी के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शाम 06:15 पर नोटिस पकड़ाते हुए तेज बहादुर से कहा गया कि सुबह 11 बजे तक BSF और निर्वाचन आयोग से अनापत्ति पत्र लेकर आइये, जबकि उन्होंने हलफनामा दाख़िल किया, और तय समय में तेज बहादुर द्वारा जवाब दाखिल किया गया था जिसे अस्वीकार करते हुए नामांकन रद्द कर दिया गया अर्थात किसी भी तरह नामांकन रद्द करना मकसद था। इस प्रकार के तानाशाही से लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुँचाया जा रहा हैं। उपरोक्त बाते आज एक प्रेस विज्ञप्ति के मंध्यम से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कही है.
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…