Categories: Politics

जाने कहा कहा किया गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने जनसंपर्क

ए जावेद

वाराणसी. वाराणसी लोकसभा महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव का शनिवार की सुबह जनसम्पर्क यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए रोहनिया विधान सभा क्षेत्र के कुरौना बाजार में पहुंचा। इस दौरान वहां पहले से मौजूद क्षेत्रीय लोग व वरिष्ठ सपा, बसपा के नेतागण व कार्यकर्तागण ने शालिनी यादव का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद जनसम्पर्क यात्रा रोहनिया विधान सभा व सेवापुरी विधान सभा पहुंचा। जिसमें सपा बसपा के समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जय समाजवाद जय भीम के नारे बुलंद किये।

इसके बाद  काफिला सेवापुरी विधानसभा के महगांव में पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस दौरान शालिनी यादव ने सभी सम्मानित ग्रामीणो के लिए एक स्वागत भाषण दिया। साथ ही भारी संख्या में पहुंच कर उनके जनसम्पर्क में शामिल होने का शुक्रिया अदा किया और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पूरी तरह से गांव की हर समस्या सुलझाया जायेगा। गौरतलब है कि जनसम्पर्क के दौरान कानपुर से आए समाजवादी पार्टी के एक समर्थक ने महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को पेट्रोल से चलने वाली साइकिल के बारे में बताया और कहा कि 80 सीसी की यह साईकिल 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमिटर तक चलती है। साथ ही हमारी सरकार आने के बाद इस तरह की साइकिल प्रदेश के हर युवा युवतियों को निशुल्क वितरण किया जायेगा। इस बात से सभी ग्रामीणों ने खुश होकर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को सराबोर कर दिया।

इसके बाद जनसम्पर्क यात्रा अदमापुर क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया जहां पर पहले से मौजूद महिलाओं ने शालिनी यादव का स्वागत किया साथ ही गांव से संबधित सभी समस्याओं से अवगत कराया। समस्या सुनने के बाद शालिनी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर इन समस्याओं को पहले चरण में ही दूर करने का पूरी तरह से भरोषा दिलाया। इसके बाद जनसम्पर्क यात्रा भीषमपुर दलित बस्ती पहुंचा। जहां के शहीद आई.ए.एस स्वर्गीय दशरथ पाल के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही इनके पिता मवई पाल को माला पहना कर उनसे आर्शीवाद लिया।

इस दौरान नुक्कड़ सभा हुई जिसमें शालिनी यादव ने अखिलेश यादव व बहन मायावती के सिद्धांतो के बारे में बताया और कहा कि जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लौह पुरुष राम मनोहर लोहिया के आर्दशों पर चलकर देश के हर वर्गो के विकास व उनके बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखते है उसी प्रकार बहन मायावती सविंधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर के बताये हुए रास्तो पर चलकर हर वर्गो के विकास हित की लड़ाई लड़ने का कार्य करती है। इस दौरान डॉ. पीयुष यादव (जिलाध्यक्ष), पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, पखंडी बिंद (अध्यक्ष विधानसभा) सुदामा प्रसाद यादव (महासचिव विधानसभा सेवापुरी), संतोष यादव, गोपाल पांडेय, रमेश यादव, शिव कूमार, बसपा कार्यकर्ता लालजी प्रसाद, खटाई लाल, अजित बबलु सुरेंद्र भारती, अभिषेक यादव,  सुरेंद्र कुमार मुंशी राम सुमन, पुर्व बसपा अध्यक्ष डॉ. आर पी सहगल, डॉ. रितिका, रितु जायसवाल, बबलु पांडे, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

15 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

16 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

20 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

20 hours ago