Categories: National

देखे वीडियो – स्मृति ईरानी ने सभा में पूछा “क्या किसानो का लोन माफ़ हुआ” भीड़ में किसान चिल्ला कर बोले “हो गया लोन माफ़”

आफताब फारुकी

भोपाल:  अभिनेत्री से नेत्री बनी केंद्रीय मंत्री और भाजपा की अमेठी से प्रत्याशी स्मृति इरानी का आज मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक वीडियो अपने अधिकृत ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड हुआ है। वीडियो स्मृति इरानी की मध्य प्रदेश के अशोकनगर में हुई रैली का होने का दावा किया जा रहा है। रैली में भाषण के दौरान इरानी का राहुल गांधी पर खेला गया एक दाव उल्टा पड़ गया जब उन्होंने राहुल के लोन माफ़ी पर तंज़ कसते हुवे कहा कि क्या किसानो का लोन माफ़ हुआ। इसके जवाब में भीड़ ने जोर से कहा कि हो गया लोन माफ़। हम बताते चले कि PNN24 न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नही करता है।

बताया जा रहा है कि भोपाल से 200 किलोमीटर दूर अशोकनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भीड़ से पूछा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में किसानों का लोन माफ़ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया। इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने चिल्लाने लगी, ‘हां, हो गया।’ स्मृति ईरानी ने फिर यह सवाल किया, भीड़ ने भी वह जवाब दिया, ‘हां, हो गया।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भीड़ स्मृति ईरानी के सवाल का जवाब देती है तो उन्होंने भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया।

इस वीडियो को शेयर करते हुवे मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टि्वटर पर लिखा है कि ‘स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी: स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है।’  मध्य प्रदेश कांग्रेस ने साथ ही लिखा है, ‘अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है। अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ।

अमेठी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में भी किसानों का लोन माफ करने का वादा किया है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार में किसानों की दुर्दशा का काफी जिक्र देखने को मिल रहा है। पार्टी ने किसानों के लिए अलग से बजट शुरू करने का भी वादा किया है। वहीं मध्य प्रदेश के ही सागर में स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी की राजनीति अब इतने निम्न स्तर की हो चुकी है कि उन्होंने उस पार्टी के साथ गठबंधन किया है, जिसका प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौत के घाट उतारने की बात कहता है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह दिन में सपना देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

1 hour ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

20 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago