ए जावेद
वाराणसी. कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने आज वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष नारायण खेमका के आवास पर व्यापारी एवं उद्यमी लोगों से अपील की कि व्यापार और उद्योग जगत को संकटों से उबारने के लिये कांग्रेस को जितायें। वाराणसी में उद्योग व्यापार के विकास, संरक्षण एवं संवर्धन का लेशमात्र काम पीएम सांसद होने के बावजूद काशी को नहीं मिला। व्यापार जगत पर नोटबंदी और जीएसटी के घातक स्वरूप की गलत नीतियों की मार की आप सबको बेहतर अनुभूति है। कांग्रेस ने उससे उपजी समस्याओ के निराकरण का सुनियोजित रोड मैप और कार्यक्रम अपने चुनाव घोषणापत्र में आपके सामने रखा है। उद्यमियों ने उन्हें समर्थन का भरोसा दिया।
अखिल भारतीय संविदा कर्मी यूनियन ने भी दिया अजय राय को समर्थन
एकदिवसीय दौरे पर आज यहां आये अखिल भारतीय संविदा कर्मी यूनियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने आज कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंच कर अपने संगठन का कांग्रेस को समर्थन जताया, वहीं अपने साथियों की एक बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की जीत के लिये सक्रिय योगदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि संविदा सेवाओं का पूंजी घरानों के हित में विस्तार एक अभिषाप है और इसीलिये हमने बीजेपी के विरुद्ध कांग्रेस के देश भर में समर्थन का निर्णय किया है। हमारा लक्ष्य है संविदा कर्मी मुक्त एवं पेंशनयुक्त कर्मी भारत निर्माण और इसके लिये हम कांग्रेस के साथ हैं। हम सभी संविदा कर्मियों से अपील करते हैं कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को जितायें।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…