आफताब फारुकी
नई दिल्ली. आपने फिल्म कर्मा ज़रूर देखा होगा। अनुपम खेर का नाम उस फिल्म में डॉ डैंग था। वही फिल्म के रियल हीरो दिलीप कुमार का नाम दादा ठाकुर था। बाबा ठाकुर डॉ डैंग के कैम्प में घुस कर उसको तबाह कर देते है। शायद आज कई सालो के बाद अनुपम खेर को कर्मा के दादा ठाकुर की याद ज़रूर आई होगी जब वोट मांगने जाने पर मतदाता ने पूछ लिया कि पिछले पांच सालो में क्या किया ? जवाब में अनुपम खेर के चेहरे पर एक खिसियाहट वाली मुस्कान थी। जवाब अनुपम खेर नही दे सके और कहा फिर मिलेंगे। यह कहकर अनुपम खेर चल पड़े वहां से। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
घटना कुछ इस प्रकार बताई जाती है कि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर चंडीगढ़ में किरण खेर के लिए वोट मांग रहे हैं। वह चंडीगढ़ की गलियों में घूम-घूमकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अनुपम खेर के सामने ऐसी परिस्थिति हो गई कि वह निशब्द हो गए। वायरल वीडियो में अनुपम खेर जब वोट मांगने के लिए एक दुकान में पहुंचे तो दुकान में मौजूद शख्स ने अनुपम खेर से सवाल दाग दिए। दुकानदार के हाथ में बीजेपी का 2014 चुनावों का मेनिफेस्टो था। बीजेपी के घोषणा पत्र को दिखाते हुए दुकानदार ने अनुपम खेर से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि बीजेपी ने जो वादे किए थे उनमें से कितने वादे पूरे किए गए हैं। अनुपम खेर ने दुकानदार का जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़कर वहां से चलते बने।
वीडियो वायरल होने के बाद अनुपम खेर ने इसको अपने अधिकृत ट्वीटर अकाउंट पर डालते हुवे लिखा है कि कल किरण खेर के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपज़िशन वालों ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था मुझसे भाजपा के 2014 मैनिफ़ेस्टो पर सवाल पूछने के लिए। मैंने पीछे खड़े आदमी को वीडियो बनाते देखा सो मैं आगे बढ़ गया। आज उन्होंने वीडियो जारी किया। दाढ़ी वाले की हरकतें देखिए।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…