Categories: National

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने की घटना के जांच हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन

आफ़ताब फारुकी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनावी हिंसा में प्रख्यात समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए सोमवार को प्रदेश सरकार ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है। इस जांच समिति की अध्यक्षता नए गृह सचिव ए बंधोपाध्याय करेंगे। कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा, पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त जावेद शमीन और विद्यासागर कॉलेज के प्राचार्य गौतम कुंडू इस समिति के अन्य सदस्य हैं।

इस सम्बन्ध में ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा कि चुनावों के दौरान शरारती तत्वों ने विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी। हमने एक समिति का गठन किया है। वह मामले एवं उनके कारणों का पता लगाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दो प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर ली गई है और 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते 14 मई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो था। इस रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान बंगाल पुनर्जागरण काल की प्रमुख हस्ती और जाने-माने सुधारवादी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी। हिंसा के दौरान विद्यासागर कॉलेज में प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बताते चले कि झड़प में कई लोग घायल भी हुए थे।

टीएमसी छात्र इकाई ने आरोप लगाया था कि भाजपा कार्यकर्ता उन पर बोतल और पत्थर फेंक रहे थे। वहीं भाजपा ने कहा था कि उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, जिसकी वजह से उन्हें पलटवार करना पड़ा। वहीं, इस मामले में विद्यासागर कॉलेज के प्रधानाचार्य गौतम कुंडु ने कहा था कि भाजपा समर्थक पार्टी का झंडा लिए हमारे दफ्तर के अंदर घुस आए और हमारे साथ बदसलूकी करने लगे। उन्होंने कागज फाड़ दिया, कार्यालय एवं संघ के कक्षों में तोड़फोड़ की और जाते वक्त विद्यासागर की आदम कद प्रतिमा तोड़ दी। उन्होंने दरवाजे बंद कर दिए और मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया।’

इस प्रकरण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हम इस साल पंडित विद्यासागर की 200वीं जयंती मना रहे हैं, लेकिन दिल्ली के नेताओं बंगाल की विरासत को बर्बाद कर दिया। मैं चुप नहीं बैठूंगी, मैं उन्हें छोडूंगी नहीं। वहीं, अमित शाह ने टीएमसी पर बंगाल में हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘अब तक हो चुके लोकसभा चुनाव के छह चरणों में बंगाल में हिंसा की घटनाएं लगातार हुईं, यह बताता है कि हिंसा के पीछे टीएमसी है, भाजपा नहीं।’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सहानुभूति बटोरने के लिए ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ा है।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago