जिलाधिकारी ने प्रयागराज के सभी मतदाताओं से सर्वाधिक वोट करने की अपील की
तारिक खान
शहरी मतदाता अपने निजी वाहन से अपने मतदान केन्द्र की निर्धारित दूरी तक मतदान के लिए जा सकेंगे – जिलाधिकारी, प्रयागराज।
जिलाधिकारी ने लापरवाही करने वाले एवं अनुपस्थित रहने वाले 181 निर्वाचन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर के साथ विभागीय कार्यवाही के दिये कड़े निर्देश
गड़बड़ी फैलाने वाले एवं अराजकतत्वों के साथ पूरी सख्ती से निपटा जायेगा – जिलाधिकारी, प्रयागराज।
11 मई 2019 प्रयागराज।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी ने मतदान का प्रतिशत प्रयागराज में अधिकाधिक बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को उनके निजी मतदान हेतु अपने मतदान केन्द्रों की निर्धारित दूरी तक अपने वाहन से जाने की अनुमन्यता प्रदान की है। शहरी क्षेत्रों में मतदाता अपने घरों से अपने मतदान केन्द्रों की निर्धारित दूरी तक बेरोक-टोक अपने वाहनों से अपने निजी मतदान के लिए जा सकते है। जिलाधिकारी ने समस्त नगरवासियों एवं जनपदवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में वोट के लिए अपने मतदान केन्द्रों तक अवश्य जाय तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता लोकतंत्र में बराबर महत्वपूर्ण है तथा सभी को वोट अवश्य करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ लोकतंत्र एवं स्वस्थ देश के निर्माण मे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने मतदान कार्यों में लगे कर्मियों को पूरे मनोयोग से इस कार्य करने के निर्देश दिये है तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि जो कर्मी इस कार्य में लापरवाही बरतेंगे या अनुपस्थित पाये जायेंग उनके विरूद्ध एफआईआर तक की कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अभी तक विभिन्न विधानसभाओं में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों में फाफामऊ में 04, सोरांव में 03, फूलपुर में 27, इलाहाबाद पश्चिम में 10, इलाहाबाद उत्तरी में 15, इलाहाबाद दक्षिणी में 08, मेजा में 32, करछना में 18, बारा में 30, कोरांव में 15, प्रतापपुर में 11 तथा हण्डिया में 08 कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर एवं विभागीय कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये है। जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर हर स्तर के 181 कर्मी शामिल है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदान कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और शिथिलता क्षम्य नही होगी। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।