पोस्टल बैलेट से दूसरे दिन पड़े 600 वोट
अंजनी राय
बलिया: लोक सभा सामान्य निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले मतदान कार्मिकों ने गुरुवार को भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हाल में विधान सभावार बने कैंप में दूसरे दिन कुल 600 कर्मचारियों ने अपना वोट दिया। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तहसील के एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद थे।
दूसरे दिन घोसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रसड़ा विधानसभा में 23 मत पड़े। जबकि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा बिल्थरारोड में 139, सिकंदरपुर में 122 और बांसडीह में 79 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सदर विधानसभा में 124, फेफना में 75 और बैरिया में 38 मत पड़े। जिले की सभी विधानसभाओं को मिलाकर देखा जाए तो अब तक मतदान कार्मिकों के कुल 1080 मत पड़ चुके हैं।