पारा फिर 46 डिग्री पार, आसमान से बरस रही आग
तारिक खान
प्रयागराज: सूर्यदेव अश्वमेध घोड़े पर बुधवार को भी सवार नजर आए। पारा एक बार फिर 46 डिग्री को पार कर गया है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। दोपहर में तो ऐसा लगा कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। सड़क तवे के समान जल रही थी। सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।
चिलचिलाती धूप ने किया परेशान
पिछले कई दिनों से मौसम में तल्खी बनी हुई है। तापमान नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। एक दो डिग्री कम होता है और फिर बढ़ जाता है। मंगलवार के साथ ही बुधवार को भी दोपहर में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल नजर आए। राहगीर छांव की तलाश करते रहे। राजस्थान से आने वाली पछुवा हवा लू की तरह लोगों को सताती रही। स्कूली बच्चे भी गर्मी से बेहाल दिखे। देर शाम तक लोगों को राहत नहीं मिलीं। सोमवार को अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम पारा 25.3 डिग्री सेल्सियस था जो मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 44.3 और 26.1 डिग्री सेल्सियस हो गया। मंगलवार को अधिकतम पारा सामान्य से छह डिग्री व न्यूनतम पारा एक डिग्री ज्यादा रहा। अधिकतम आर्द्रता 44.1 और न्यूनतम नौ फीसद रही। बुधवार को भी तापमान अधिक रहा।
बोले मौसम विज्ञानी
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएस ओझा का कहना है कि तीन चार दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रह सकता है। वैसे अप्रैल में पारा इतना ज्यादा चढ़ गया है कि प्रकृति में संतुलन बनाने के लिए जल्द पूरब की हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसा होने पर आंधी पानी की संभावना बढ़ गई है।