मऊ – चुनावों की तैयारी और व्यवस्था हेतु कमिश्नर ने किया बैठक, लिया अधिनस्थो से जायजा

संजय ठाकुर 

मऊ :लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारी/व्यवस्था के सन्दर्भ में आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज एवं डी0आ0जी0 मनोज तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।आयुक्त द्वारा मुख्य रूप से दिव्यांग मतदाताओ की स्थिति की जानकारी ली गयी।आयुक्त द्वारा जनपद के सभी बूथो पर मतदान के दिन दिव्यांगजन को मतदान करने में किसी प्रकार की आसुविधा न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करा ले सभी बूथो पर व्हील चेयर व्यवस्था अवश्य करा ले। जनपद में दिव्यांग कुल मतदाताओ की संख्या 7764 है जिनका सतप्रतिशत मतदान कराया जाना है।आयुक्त द्वारा जनपद के सभी बूथो पर शौचालय, हैण्डपम्प,बिजली,रैम्प जो वाटर प्रुफ होना चाहिए इस सबकी समीक्षा एक बार अवश्य सभी बूथो पर करले कि किसी प्रकार की कमी तो नही रह गयी है। यदि कमियाॅ मिलती है तो चुनाव से पहले हर हाल में पूर्ण हो जानी चाहिए।आयुक्त द्वारा चुनाव में लगे कार्मिको को कड़ा निर्देश दिये कि किसी भी दशा में बूथ पर किसी राजनीतिक दलो का अतिथ्य स्वीकार न करे। क्योकि उसकी वहज से राजनीतिक दल बूथ पर लगे कार्मिको पर दबाव बनाते है। बूथ पर खाने-पिने की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को करने के निर्देश दिये। स्टेशनरी की जाॅच एवं मिलान जिला पंचायत राज अधिकारी को करने के निर्देश दिये गये।आयुक्त द्वारा चुनाव से सम्बन्धित सभी जानकारियाॅ ली गयी और दिशा निर्देश दिया गया कि छोटी-छोटी कमियों का अवश्य ध्यान दें क्योकि छोटी-छोटी कमियाॅ ही एक बडे़ समस्या का रूप धारण कर लेती है।आयुक्त द्वारा चुनाव से सम्बन्धित कोई कमियाॅ रह न जाये इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।आयुक्त द्वारा मतदान के दिन प्रत्याशी/विधायक/सांसद बूथ के आस-पास भ्रमण न करने की चेतावनी दी गयी तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेट अन्य टीमे लगायी गयी मतदान के दिन डोर टू डोर भ्रमण करती रहेंगी। डी0आई0जी0 द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से बताया गया कि मुख्यालय से जो भी टीमें बूथ के लिए रवाना होगी। वह टीमें सीधे बूथ पर ही जाकर रूकेंगी किसी भी दशा में वाहन बिच में रोककर ई0वी0एम0 या वी0वी0पैट को वाहन से नीचे न लाये।
उक्त अवसर पर मा0 आयुक्त द्वारा दिव्यांगजनो को प्रमाण पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंन्ट मजिस्टेट अंकुर लाठर, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *