विकास रॉय
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में गुरूवार को क्षेत्र के चर्चित पत्रकार एवम हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के अभिभावक संघ के अध्यक्ष विकास राय के जनमदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पत्रकार विकास राय के द्वारा केक काटा गया।उसके उपरांत हिमांशु राय डायरेक्टर.मोहम्मद शोएब व अंकित राय के द्वारा केक खिला कर प्रशन्नता व्यक्त करते हुवे लम्बी उम्र की कामना की गयी।डालिम्स सनबीम गांधीनगर के द्वारा पत्रकार विकास राय को उपहार भी भेंट किया गया।इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा जनमदिन की शुभकामनाएं दी गयी।अपने संबोधन में डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता कैसे की जाती है कितनी समस्याओं से एक पत्रकार को रूबरू होना पडता है यह सबको पता है।आपने अपनी लेखनी स्पष्टवादिता एवम अपने ब्यवहार की बदौलत कम समय में एक सम्मानजनक स्थान पत्रकारिता के क्षेत्र में हासिल किया है।हमें प्रशन्नता है की हम आपका जनमदिन अपने विद्यालय में मना रहे है।जैसे यह विद्यालय आपका है वैसे आप भी विद्यालय के अंग है।हिमांशु राय निदेशक ने इस मौके पर कहा की विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारियो के जनमदिन भी हम आगे से मनायेंगे।विद्यालय परिवार के द्वारा इस मौके पर उपस्थित सभी को मिष्ठान एवम केक का वितरण किया गया। इस मौके पर मोहम्मद शोएब प्रिंसिपल. दिवाकर पाण्डेय. मधुकर पाण्डेय.अमित राय कोआर्डिनेटर. विनोद शर्मा डी आइ सी.अंकित राय.अवनीश राय मिंकू.अरूण जायसवाल. नरायण जी वर्मा.मुकेश राय.ज्ञान जी.उदय कुमार टाईगर.निधि सिंह.ज्योति पाण्डेय. सावित्री राय.पिंकी पाण्डेय. शशि भूषण राय.पूजा सिंह.नेहा राय.अमित सिंह शेरू.प्रिंस राय.समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…