फ़ारुख हुसैन
बेहजम खीरी / कोतवाली नीमगांव क्षेत्र मे चोरियां थमने का नाम नही ले रही इससे कुछ दिन पूर्व बेहजम कस्बे मे एक किराने की दुकान को चोरों ने घटना को अंजाम दिया था वही बीते दिनो हुई चोरियो का अभी तक खुलासा भी नही हो पाया !
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम नीमगांव थाना क्षेत्र बेहजम पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम धवंरपुर में सोनेलाल राठौर पुत्र रामशंकर राठौर व रामसेवक पुत्र मोतीलाल के घर में देर रात अज्ञात चोरों ने पेड़ का सहारा लेकर छत से घर के अन्दर घुस कर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखा बेशकीमती जेवर 4 जोड़ी झुमकी 4 माला 3 अंगूठी 3 बाली 1 जोड़ी टप्स और लगभग 6 हजार की नगदी सहित लाखो की हुई चोरी वही परिजन छत पर लेटे गहरी निद्रा मे सो रहे थे तभी घर की महिला लघुशंका के लिए छत से नीचे गयी थी इसी दौरान महिला ने दरवाजा खुला देख कर और कमरे मे रखे बक्से का सामान बिखरा देख कर घर के परिजनो को बताया वही चोरी की घटना की सूचना रात मे ही 100 डायल को दी मौके पर पहुंची बेहजम पुलिस चौकी के दीवान कालीचरन कांस्टेबल सुनील कुमार( टाइगर) ने पहुंच कर घटना स्थल की जांच की जिसकी लिखित तहरीर परिजनो ने पुलिस को दी है
वही बीते दो दिन पूर्व इसी धंवरपुर गाँव मे सरकारी स्कूल में खिङकी तोङकर दो छत के पंखे चोरी कर लिए गये थे जिसकी सूचना ग्रामीणो ने प्रधानाध्यापक मोहिनी मिश्रा को दी थी वहीँ मोहिनी मिश्रा ने बताया चोरी की घटना मिलने पर स्कूल आये हुए है चोरी की लिखित तहरीर नीमगावं पुलिस को दे दी है वही एक ही गाँव मे तीन जगहो पर चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणो मे दहशत का माहोल बना हुआ है
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…