Categories: Allahabad

कच्चे घरौंदों को बारिश से बचाने की तैयारी

आफ़ताब फ़ारूक़ी

प्रयागराज । इन दिनों जहां लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं वहीं ग्रमीण बरसात के पानी से बचने के लिए अपने घर की मरम्मत व छप्पर छाने का काम कर रहें है। उनका कहना है कि मिट्टी का घर व खपरे की छत होने से हर साल घर की मरम्मत करनी पड़ती है। कुछ ग्रमीण इन दिनों नया घर बनाने की तैनाती में लगे हैं। वैसे भी अब लगन और वैवाहिक आयोजनों का दौर खत्म हो गया है। अब ग्रामीणों की चिंता बरसात आने से पहले घर की मरम्मत पूरी करना है। इसलिए ग्रामीण इन दिनों घर की छबाई व छप्पर छाने का काम कर रहे हैं।
वहीं कुछ ग्रामीण नया घर या अलग से कमरा बनाए जाने में लगे हैं। इसके पीछे उनका कहना है कि अब बच्चों की शादी तो कर दी , पर उनके रहने का इंतजाम नही हो पाया है। इसलिए उनके लिए अलग से कमरा बना रहे हैं तो कुछ लोग उनके लिए अलग से घर बनाने में लगे हैं। ’पहले से तैयारी’ ग्रामीणों का कहना है कि हम मई में या फिर जून के दूसरे सप्ताह में ही हर हाल में घर की मरम्मत पूरी कर लेना चाहते हैं। क्योंकि बरसात के पहले खेती की तैयारी भी करनी होती है। सामान्यतः जून के तीसरे या अंतिम सप्ताह में बारिश शुरु हो जाती है। इसलिए यह काम हमें जल्द ही पूरा करना होगा।
’नही मिलती मजदूरी’ ग्रामीण छेदीलाल का कहना है कि गर्मी के मौसम में हमें मजदूरी तो मिलती नही है। इसलिए अपने परिवार के साथ घर की मरम्मत में ही लग जाते हैं। इस तरह खाली समय का सदुपयोग हो जाता है और बरसात में होने वाली परेशानी भी दूर हो जाती है। उजागन ने बताया दोपहर को तेज धूप से बचने से हम मरम्मत का काम सुबह 10 से पहले या शाम को 5 बजे के बाद ही करते हैं।


समय लाल ने बताया कि घर बनाने में बड़ी परेशानी पानी की होती है। इसलिए सुबह उठते ही हम सबसे पहले पानी का इंतजाम करने निकल पड़ते हैं। ’हर साल की मरम्मत’ गौरतलब है ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोगों का घर मिट्टी से बना होता है ,वहीं छत खपरैल की। इसलिए हर साल उनकी मरम्मत आवश्यक होती है । बंदरो के कारण हर साल खपरैल की मरम्मत जरुरी होती है। ऐसा न करने पर बारिश होने पर छत से पानी टपकने लगता है। इसलिए घर मे बैठने तक कि जगह नही बचती। वहीं पानी टपकने से मिट्टी से बने दीवार के गिरने का भी डर बना रहता है। ऐसा होने पर किसी की जान भी जा सकती है। यही कारण है कि हम हर साल घर की मरम्मत करते हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago