आफ़ताब फ़ारूक़ी
प्रयागराज। जनपद में अलगकृअलग स्थानों पर बीते आठ घंटे के दौरान ट्रेन से गिरकर एक महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। पहली घटना रेलवे जंक्शन के समीप की है।
बिहार के रोहतास जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र के बरना गांव निवासी पिनकी 26 वर्ष अपने पति गोविन्द पाण्डेय के साथ कहीं से ट्रेन में सवार होकर घर के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार की भोर में रेलवे जंक्शन के समीप ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति की सूचना पर शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण कराया।
दूसरी घटना करछना थाना क्षेत्र के गदियान गांव के समीप गुरूवार की सुबह हुई। बताया जा रहा है कि बिहार के अररिया जिला के भरगंवा थाना क्षेत्र के वीरनगर गांव निवासी जिवराईल 18 वर्ष पुत्र मो. अरजेकुल जीवन यापन के लिए दिल्ली शहर में रहकर दर्जी का काम करता था। वह दिल्ली से सवार होकर ट्रेन से बुधवार की रात घर जा रहा था। रास्ते में करछना के गदियानी गांव के समीप गुरूवार की सुबह चलती ट्रेन से अचानक जिवराईल गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर परिवार के लोग गुरूवार दोपहर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…