आफ़ताब फ़ारूक़ी
प्रयागराज। जनपद में अलगकृअलग स्थानों पर बीते आठ घंटे के दौरान ट्रेन से गिरकर एक महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। पहली घटना रेलवे जंक्शन के समीप की है।
बिहार के रोहतास जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र के बरना गांव निवासी पिनकी 26 वर्ष अपने पति गोविन्द पाण्डेय के साथ कहीं से ट्रेन में सवार होकर घर के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार की भोर में रेलवे जंक्शन के समीप ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति की सूचना पर शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण कराया।
दूसरी घटना करछना थाना क्षेत्र के गदियान गांव के समीप गुरूवार की सुबह हुई। बताया जा रहा है कि बिहार के अररिया जिला के भरगंवा थाना क्षेत्र के वीरनगर गांव निवासी जिवराईल 18 वर्ष पुत्र मो. अरजेकुल जीवन यापन के लिए दिल्ली शहर में रहकर दर्जी का काम करता था। वह दिल्ली से सवार होकर ट्रेन से बुधवार की रात घर जा रहा था। रास्ते में करछना के गदियानी गांव के समीप गुरूवार की सुबह चलती ट्रेन से अचानक जिवराईल गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर परिवार के लोग गुरूवार दोपहर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…