उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड, बलिया। परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता के सवाल को लेकर एक बार हर कोई सोचने को मजबूर ही नही होता बल्कि विश्वास के अभाव में अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला देने को उत्सुक हो जाता है लेकिन ऐसा नही है इसी परिषदीय स्कूल में उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी रामपुर नं 1 शिक्षा क्षेत्र सीयर में तैनात अध्यापक रमेश कुमार के दो संताने पुत्री कु. प्रियांशी व भतीजे अवनीश कुमार ने नीट 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक क्रमशः 16625 व 737 और क्रमशः 332 व 528 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट के साथ ही एमबीबीएस में प्रवेश सुरक्षित करते हुए इस मिथक को भी तोड़ दिया है, कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है और सरकारी स्कूल के अध्यापक अपने बच्चों को कान्वेंट में पढ़ाते हैं।
शिक्षक रमेश चन्द की माने तो उक्त दोनों बच्चे प्राथमिक शिक्षा गांधी अनुसूचित विद्यालय सहिया और कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा उनकी देख रेख में उन्हीं के स्कूल से प्राप्त किए हैं। उसके बाद हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से इण्टर में क्रमशः 83.8 व 82.4 प्रतिशत अंकों के साथ 2017 दीप देव इंटर कालेज हलधर पुर जनपद मऊ से प्राप्त करने के बाद मेडिकल की तैयारी में लग गये। यह इनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में 2018 की नीट परीक्षा पास किये थे लेकिन मेरिट लिस्ट में निचे होने के कारण पुनः तैयारी का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। इनके साथ ही पढ़ी प्रियांशी की छोटी बहन कु.तनुष्का ने भी पहली बार नीट का परीक्षा दिया है जो 194 अंकों के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 50948 प्राप्त किया है। रैंक कम होने के कारण तनुष्का ने पुनः तैयारी करने का निर्णय लिया है ।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…
अंकित तिवारी प्रयागराज: जनपद प्रयागराज के उरुवा विकास खंड के अंतर्गत तुड़िहार, ओनौर कोड़निया, बरी,…
फारुख हुसैन डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डॉ। मनमोहन सिंह के…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी की मशहूर मार्किट दालमंडी में आज दालमंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों…
मो0 कुमेल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर बढ़ते विवाद के…
ईदुल अमीन डेस्क: भूटान नरेश जिग्मे ख़ेसर नामग्याल वांगचुक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह…