उमेश गुप्ता हरि लाल
सीएमओ से चिकित्सक टीम भेज कर चोटिलों के स्वास्थ्य जांच कर उपचार करने का दिया निर्देश
पुलिस कार्यवाही पर संतोष जताया
बिल्थरारोड (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार सैनिक कल्याण, पुर्नवास एवं होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर रविवार की शाम करीब 5 बजे अपने लाव लश्कर के साथ उभांव ग्राम पहुंचे और विगत् दिनों एक विशेष वर्ग के मनचलों व दबंगों द्वारा आरकेस्टा डान्स प्रोग्राम में की गयी घटना में चोटिलों से मिले। उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए मौके पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। कहा कि पुलिस ऐसी कार्यवाही करे कि दोबारा ऐसे लोग दुःसाहस न कर सकें। कहा कि शांति व सुरक्षा के हित में इस बस्ती में बराबर पुलिस निगरानी की जरुरत है।
उन्हाने राजभर परिवारों में 45 मिनट तक समय दिया और सीएमओ से वार्ता कर प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम भेज कर चोटिलों के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं उपचार कराने का आदेश दिया। उन्होने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इस वर्ग के शरारती तत्वों का कितना हौशला बुलन्द है कि पड़ोस में थाना होने के बाद भी शरारत करने से बाज नही आये। उन्हे ऐसी सबक मिल जायेगी कि भविष्य में कुछ करना तो दूर दूसरे की इज्जत क्या होती है उनके किसी समारोह के नजदीक पहुंचने में हिम्मत नही जुटा पायेगें।
पुलिस की भूमिका के बावत एक पत्रकार द्वारा उठाये गये सवालों के जबाब में कहा कि पुलिस ने संतोष जनक कार्यवाही किया है। दसमें कहीं से कोई संदेह व शिकायत की बात नही है। बल्कि इस त्वरित कार्यवाही के बाद आरोकपयों के हौशले पश्त हो चुके हैं। शेष आरोपियों को भी यथा शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आदेश दिया।
इस मौके पर एसडीएम मोतीलाल यादव, सीओ रसड़ा केपी सिंह, उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, भरत सिंह, दिनेश राजभर, राजाराम राजभर, अच्छेलाल आचार्य आदि लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…