प्रदीप दुबे विक्की
भदोही।पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल लगातार नगर में विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे है।शनिवार को वार्ड संख्या 8 छेड़ीबीर में 70 वर्षो से उपेक्षित गली का अध्यक्ष ने सुधि लेते हुए शिलान्यास कर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया।सभासद राकेश गुप्ता ने बताया कि दलित बाहुल्य क्षेत्र का यह गली आजादी के बाद से उपेक्षित था।लगभग 450 मीटर मार्ग हर वर्ष बरसात भर जलभराव व किचडयुक्त रहता था अधिक दिक्कत स्कूली बच्चो व महिलाओ को होता था।अध्यक्ष ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर पुण्य का कार्य किया है।इस मार्ग के बन जाने पर अध्यक्ष का सैकड़ो महिला पुरुष द्वारा स्वागत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा।सभासद ने बताया कि 10 लाख की लागत से भूमिगत नाली व इंटर लाकिंग कार्य का शिलान्यास हुआ है।सभासद ने शिलान्यास के अवसर पर वार्ड में पेयजल व जल निकासी समस्या की ओर ध्यानाकृष्ट कराया।पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर के अति पिछड़ा इलाका मामदेवपुर, छेड़ीबीर व घमहापुर को विकास के दौड़ में अगली पंक्ति में लाने को पालिका प्रशासन गम्भीर है।सभी वार्ड समस्याओं से मुक्त होगा।क्षेत्र का भेदभाव रहित कार्य का पालिका दृण संकल्पित है।शिलान्यास के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे जमुंद सभासद गुलाम संजरी का भी वार्ड वासियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।जमुंद सभासद ने भी अध्यक्ष को शेरे भदोही व विकास पुरुष की संज्ञा देते कहा कि पालिका बोर्ड नगर में जलनिकासी समस्या को लेकर गम्भीर है।पालिका का 15 जून तक अपना जेसीबी क्रय कर आ जायेगा।जिसके बाद नालो का दिन रात तल्लीझार सफाई होगी। विनीत बरनवाल, मून यादव,फकरे आलम संजरी,प्रभु सेठ,राजेंद्र गौतम,अजय कुमार, पन्ना लाल, अजय सिंह, अशोक पाल, मुकेश दूबे,संदीप,शनि गौतम आदि उपस्थित रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…