Categories: UP

बकाये विद्युत बिल की अदायगी को लेकर विभागीय शिकंजा

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। बकाया बिजली बिल अदायगी को लेकर विद्युत विभाग ने शिकंजा कस दिया है। विभाग ने 10 हजार से अधिक के बकायेदारों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने की तैयारी पूरी कर ली है इनके बिजली के कनेक्शन को काटने के साथ ही आरसी भी जारी की जा रही है। विभाग ने 428 बकायेदारों की आरसी भी तैयार कर ली है। बड़ी कार्रवाई की दिशा में विभाग जल्द ही कदम उठाने जा रहा है।
दरअसल कालीन नगरी भदोही में बिजली विभाग का करोड़ों रुपया उपभोक्ताओं पर बकाया है। हालांकि तमाम ऐसे भी बकायदारे हैं, जिसे लेकर विभाग और उपभोक्ता में विवाद की स्थिति रही है। इसमें एक घर में दोहरा कनेक्शन भी शामिल है। इसके अलावा तमाम ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें विभागीय तौर पर कनेक्शन होना तो दिखाया गया है, लेकिन हकीकत के धरातल पर कहानी कुछ और ही है। बगैर कनेक्शन के ही तमाम स्थानों पर बिजली के बिल की वसूली के लिए नोटिस और आरसी तैयार की जा रही है। दूसरी तरफ अधिशासी अभियंता विद्युत अमर सिंह ने बताया कि जिले में 11 सौ से अधिक परिषदीय विद्यालयों में बिजली का उपयोग करने के बाद भी आज तक बिल की अदायगी नहीं की गई है। इन विद्यालयों पर करोड़ों का बकाया है। एक्सीएन के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों का कनेक्शन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्फत है।

aftab farooqui

Recent Posts