प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी असनाव बाजार के मरचवार गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जब असनाव बाजार पुलिस चौकी को शनिवार की देर शाम एक प्रेमी युगल ग्रामीणों के हत्थे चढ गए और ग्रामीणों ने इनके छुप-छुपकर चल रही प्रेम कहानी को पकड़ लिया । और दोनों के लव स्टोरी का पर्दाफाश कर दिया। तत्पश्चात दोनों प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड पुलिस के हवाले कर दिया।
जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे प्रेमी युगल की जिसे प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि शादी का प्रस्ताव लेकर सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम घोरहां महजूदा निवासी रामधनी बिंद का 21 वर्षीय पुत्र इंद्रेश कुमार असनांव पुलिस चौकी क्षेत्र के मरचवार गांव निवासी बैजनाथ बिंद की 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री मनीषा के सीधे पास पहुंच गया। बताया जाता है कि मरचवार गांव निवासी सुखलाल की 16 वर्षीया पुत्री मनीषा का सुरियांवा थाना क्षेत्र के ग्राम घोरहां, महजूदा बाजार निवासी रामधनी के 21 वर्षीय पुत्र इन्द्रेश के संग काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को मरचवार गांव में आई एक बारात में किसी न किसी बहाने अपनी प्रेमिका मनीषा से मिलने एकांत में गांव की बगिया में जा मिला। दोनों चोरी छुपे प्रेम प्रसंग की बातें कर ही रहे थे कि, ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो लड़की के परिजनों को खबर दे दिए। परिजनों ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना देकर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रेमिका की उम्र कम यानी नाबालिग देख ज्ञानपुर, कोतवाली पुलिस ने प्रेमी युगल सहित दोनों के परिजनों समेत सभी को ज्ञानपुर कोतवाली ले आई, जहां बड़ी पंचायत के बाद दोनों पक्षों सहित प्रेमी युगल एक-दूजे संग शादी करने को तैयार हो गए। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर परिजनों सहित प्रेमी युगल द्वारा शादी के शर्त के बाद छोड़ दिया। प्रस्ताव में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों के बीच शर्तनामे में दर्शाया गया कि प्रेमी युगल एक दूजे संग शादी रचाएंगे। जबकि नाबालिक लड़की पुलिस द्वारा को छोड़ दिये जाने का प्रकरण आम जनमानस में चर्चा का विषय् बना हुआ हैl
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…