Categories: UP

डीएम का नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश हवा-हवाई

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। जिलाधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद के नो हेलमेट नो़ फ्यूल का आदेश जनपद में दूसरे दिन से ही हवा-हवाई साबित हुआ। सभी पेट्रोल पंपों पर रोज की भांति बगैर हेलमेट के बाइकर्सों ने पेट्रोल भराया। पंप संचालकों द्वारा उन्हें बगैर हेलमेट के पेट्रोल भरने में कोई कोताही नहीं की गई। क्योंकि पंप संचालक कोई बवाल लेना नहीं चाहते हैं, और न ही अपना धंधा प्रभावित करना चाहते हैं ।
बता दें कि रविवार को गोपीगंज नगर में जिला- धिकारी राजेंद्र प्रसाद ने नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना लागू की थी। उसके तहत बगैर हेलमेट लगाए आने वाले बाइकर्सों को पेट्रोल नहीं मिला था। साथ ही साथ चार पहिया वाहन चालकों को भी पेट्रोल लेते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया था। लेकिन जिलाधिकारी के जाते ही उनका फरमान हवा में हवा-हवाई बनकर रह गया है । बताते चलें कि सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों की संख्या को देखते हुए शासन ने बाइक चलाने वालों के साथ ही पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया था। इससे हेलमेट लगाकर चलने वाले लोग सड़क हादसों में घायल तो होंगे लेकिन हेड इंजरी से बच जाएंगे। जहां उनकी जान भी आसानी से बचाई जा सकेगी। इसके बावजूद भी जिले मे नगरवासी व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिना हेलमेट पेट्रोल लेकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।

aftab farooqui

Recent Posts