Categories: UP

दस घंटे से उड़ा है ट्रांसफार्मर का फेस, पेयजल के लिए मचा हाहाकार

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही।।
जिले के भदोही शहर के लिप्पन तिराहा स्थित ज्ञानदेवी स्कूल के समीप लगे ट्रांसफार्मर का एक फेस उड़ गया है। रात करीब 10 बजे उड़ा फेस अभी तक ठीक न कराये जाने से पेयजल के साथ इस भीषण गर्मी में लोगो के बीच हाहाकार मचा है। लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के चलते उड़े फेस को ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है। फेस उड़ने के कारण कई मुहल्लो की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है।

aftab farooqui

Recent Posts