प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। पासपोर्ट आवेदकों के सहुलियत के लिए भदोही पोस्टऑफिस पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र तो बना दिया गया है। लेकिन पोस्टऑफिस में बने सेवा केन्द्र के कर्मियों की सुस्ती तथा कर्तव्य में लापरवाही तथा लेट लतीफी के कारण पासपोर्ट आवेदक हलकान हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को भदोही शहर के स्टेशन रोड स्थित पोस्टऑफिस पर देखने को मिला। जहां पोस्ट ऑफिस के पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर बरौत के अकोढ़ा गांव निवासी मो. इरफान व कई लोगो ने पासपोर्ट से सम्बन्धित कार्यों के लिए आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन फार्म पर सुबह 09ः15 बजे का तो समय दे दिया गया था। लेकिन 10ः15 बजे तक पासपोर्ट सेवा केन्द्र का कोई भी कर्मी पोस्टऑफिस नहीं पहुंचा था। पोस्टऑफिस गेट परू लटकते ताले को देख लोग घंटो बाहर ही बैठकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र के कर्मी का आने का इंतेजार करते रहें। इस सम्बन्ध में वहां मौजूद कई आवेदको ने बताया कि ऑनलाइन फार्म पर समय तो दे दिया जाता है। लेकिन पोस्ट ऑफिस पर पहुंचने के बाद कर्मी नदारत रहते हैं। वहीं कर्मचारी तरह-तरह का बहाना बनाकर वाराणसी भेज देते हैं। दरअसल भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा पूरे भारत वर्ष के डाकघरो में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है। इसी के तहत भदोही पोस्टऑफिस में भी सेवा केन्द्र खोला गया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का उद्देश्य यह रहा कि पासपोर्ट आवेदन के लिए लोगो को अनावश्यक भाग दौड़ न करना पड़े। लेकिन पासपोर्ट सेवा केन्द्र के कर्मियों की सुस्ती व लापरवाही के चलते पासपोर्ट आवेदकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस सम्बन्ध में जब पोस्टऑफिस के पोस्ट मास्टर ईश्वर लाल यादव से बात की गई तो उन्होने बताया कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए मात्र पोस्ट ऑफिस में जगह मुहैया करायी गई है। इससे डाक विभाग का कोई लेना-देना नही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…