Categories: Mau

राम जानकी मंदिर में नई मूर्तियों की हुई प्राणप्रतिष्ठा

संजय ठाकुर

रतनपुरा (मऊ) : शुक्रवार के दिन स्थानीय क्षेत्र में भक्ति रस की सरिता अविरल प्रवाहित होती रही ,हाथी -घोड़ा गाजे-बाजे के साथ हाथों में केसरिया ध्वज लिए जय श्री राम का उद्घोष करते हजारों श्रद्धालु जो रंग-बिरंगी वेशभूषा में कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ! सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लिए भक्ति गीत   की स्वर लहरियां प्रवाहित करती चल रही थी!  जय श्री राम, हर हर महादेव ,जय श्री राम ,हर हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष करते श्रद्धालु जब बुढ़वा बाबा की कुंजवन कुटी से पवित्र पोखरे से जल भरकर बाजार के तरफ चले तो वातावरण  पूर्णतया धार्मिक हो गया ! जिस भी रास्ते से यह  कलश यात्रा गुजरी, बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मकानों से पुष्प वर्षा कर के श्रद्धालु जनों का स्वागत किया ! जगह-जगह लोग पानी और मिष्ठान लेकर कलश यात्रियों के स्वागत में लगे रहे !कलश यात्रा के बीच मध्य में एक पालकी पर बुढ़वा बाबा मंदिर में प्रतिस्थापित की जाने वाली मूर्तियों को रखकर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था, उस पालकी को कंधा देने के लिए लोगों में होड़ मची रही ! कलश यात्रा श्री श्री 1008 बुढ़वा बाबा की कुंजवन कुटी से चल कर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मां काली मंदिर पहुंची !जहां मंदिर समिति के लोगों ने कलश यात्रियों का विधि-विधान से स्वागत किया !वहां विधिवत पूजन अर्चन कर कलश यात्रा बाजार स्थित दुर्गामंदिर पर पहुंची, यहां भी मंदिर समिति के लोगों ने धार्मिक रीति नीति के अनुसार कलश यात्रियों का भावपूर्ण स्वागत किया ,और  मंदिर पर पूजन  अर्चन के बाद कलश यात्रा नेता चौराहे से पुन: रतनपुरा गांव के चौक पर पहुंची ,और पुनः वहां से हनुमान मंदिर और डिह स्थान पर यह  कलश यात्रा और पालकी में सजाई गई मूर्तियों की झांकी लेकर चल रहे श्रद्धालु पहुंचे !सभी देवस्थान पर पूजन -अर्चन करते हुए कलश यात्रा पुन: बुढ़वा बाबा की कुंजवन कुटी पर पहुंची ! जहा  प्रतिस्थापित  करने के  पश्चात विधि विधान से वैदिक रीति नीति और मंत्रोच्चार के साथ सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भ गृह में की गई ! इस अवसर पर हर तरफ बुढ़वा बाबा की जय ! हर हर महादेव ! हरे राम हरे कृष्णा! की अनुगूंज सुनाई देती रही ! महिलाओं ने अपने भक्ति गीत की स्वर लहरियों से इस धार्मिक वातावरण में और चार चांद लगा रही थी ! हर तरफ भव्य कलश यात्रा अपने धार्मिक छटा बिखेरते हुए विशेष चर्चा का विषय रही ! कुंजवन कुटी के महंत अरुणेश दास जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई इस धार्मिक यात्रा में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हजारों स्त्री पुरुषों ने प्रतिभाग कर यह जता दिया कि आज भी बुढ़वा बाबा की कुंजवन कुटी क्षेत्रीय लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है ! इस अवसर पर कलश यात्रा के साथ ही साथ बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान एंबुलेंस में चिकित्सकों की टीम आगे आगे पानी की बौछार करते चल रहे टैंकर श्रद्धालु जनों के  सहयोग में लगे रहे ! हर कोई इस कलश यात्रा को देखकर उमस और गर्मी के  वातावरण में लोगों की भक्ति भावना उस पर भारी पड़ी !हजारों श्रद्धालु जन नंगे पाव जलती सड़क पर चल रहे थे ! हर तरफ धार्मिक उद्घोष और धार्मिक गीतों और नारों का  के  अनुगूंज से वातावरण में पूरी तरह कल कल  निनाद करती धार्मिक सरिता प्रवाहित होती रही ! जिसमें आवाहन कर हजारों श्रद्धालु जन अपने को धन्य मान रहे थे ! मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक कार्यक्रम विगत 19 जून से कुंजवन कुटी पर चल रहा है ! इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन आज मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही साथ विशाल भंडारे के साथ हुआ ! जहां हजारों लोगों ने कुंजवन कुटी का प्रसाद खाकर अपने को धन्य किया !

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago