Categories: UP

फ़िल्म फसते फँसाते का हुआ ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज,21 जून को होगी रिलीज़

गौरव जैन

रामपुर जनपद

वीनस मूवीज़ के बैनर तले बनी फ़िल्म फसते फँसाते का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है । इसमे अर्पित चौधरी , करिश्मा शर्मा और नचिकेत नार्वेरक लीड रोल में है । इसका निर्देशन अमित अग्रवाल ने किया है जो कि उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के बिसौली कस्बे के रहने वाले है और उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में उनकी ननिहाल है अमित अग्रवाल को फ़िल्म इंडस्ट्री में करीब 20 सालों के अनुभव है । ये फ़िल्म 21 जून को रिलीज होगी । फ़िल्म की कहानी लव मैरिज , लिव इन रिलेशन जैसे मुद्दे पर बनाई गई है । बताते चले कि अर्पित की श्रीलंकन फ़िल्म ‘बिम्बादेवी अलियास यशोधरा’ ने इंटरनेशनल लेवल पर लोगो की खूब सराहना बटोरी है वहीँ करिश्मा फ़िल्म ‘ रागिनी एमएमएस रिटर्न’ में दिखाई दी थी ।

aftab farooqui

Recent Posts