सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोनी नगरपालिका के द्वारा बलराम नगर स्थित लोनी इण्टरकालिज मे आयोजित योग शिविर मे भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती रंजीता धामा ने कहा कि स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन के लिए योग का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में योग लोगों के दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बना है तथा वैश्विक स्तर पर भी इसके महत्व को स्वीकार किया गया है। इसके लिये प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।
योग दिवस के अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं देते हुये रंजीता धामा ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण है और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है योग आयु रंग, जाति, संप्रदाय, मत -पंथ ,अमीरी-गरीबी ,प्रांत ,सरहद के भेद से परे हैं योग सबका है सब योग के हैं । हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग शरीर के लिये बेहद ही नितांत आवश्यक है। आज के समय मे जिस तरह से बिमारियों से हमारा शरीर घिर चुका है मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को पता भी नही चलता कब हमारे शरीर को घेर लेती है योग के द्वारा अनेकों बिमारियों मे फायदा होता है । शास्त्रों मे भी योग का महत्व बताया गया है विभिन्न प्रकार के आसनों का उल्लेख हमारे शास्त्रों मे किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी , योगेन्द्र मावी , अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ,एसडीएम लोनी , पुलिस क्षेत्राधिकारी ,अधिशासी अभियंता पंकज , तप्सी बाबू , प्रणव बाबू , नगरपालिका के समस्त कर्मचारी , अधिकारी व सैक्डों की संख्या में लोनी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…