Categories: Mau

सामुदायिक केंद्र में फर्जी अस्पताल और कोंचिंग सेन्टर चल रहा

आसिफ रिज़वी

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक के अब्बूपुर गाव में सरकारी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की बिल्डिगं में अवैध कोचिग सेन्टर चलाने का का मामला प्रकाश में आया है । कोचिंग सेन्टर संचालक और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गाव में बने सरकारी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के भवन में जबरन कोचिंग सेन्टर चलाने के मामले को प्रकाश में आते ही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने औचक निरिक्षण किया । जिलाधिकारी के निरिक्षण की जानकारी मिलते ही कोचिंग सेन्टर संचालक ताला बन्द कर फरार हो गया ।


जिलाधिकारी के औचक निरिक्षण में गाव में सरकारी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की बिल्डिगं पर कोचिंग सेन्टर संचालन का बोर्ड़ लगा हुआ था जिसको जिलाधिकारी ने तरन्त हटवाते हुए जाँच का आदेश दिया । निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग के अपर मुख्यचिकित्साधिकारी को कार्रवाई का निर्देश ।

बता दे कि जनपद में जगह जगह पर अवैध कोचिगं सेन्टर संचालित हो रहे है । जनपद में संचालित हो रहे अवैध कोचिगं सेन्टरो का कोई मानक नही है । सूरत की घटना के बाद से जिले के जिला प्रशासन नीद से जाग गया है और जहाँ भी कोचिंग सेन्टर के संचालन की खबर मिल रही है उसका तत्काल निरिक्षण कर जाँच पडताल किया जा रहा है । मानक के अनुसार नही मिलने पर तत्काल उसको बन्द कराने का आदेश या फिर कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है । इसी ही क्रम में आज जैसे ही जिलाधिकारी को सरकारी भवन में कोचिगं सेन्टर के संचालन की खबर मिली तो जिलाधिकारी आनन फानन में मौके का निरिक्षण करते हुए ग्राम प्रधान और कोचिगं सेन्टर के संचालक पर कार्रवाई का आदेश दे दिया है । कोचिंग सेन्टर के संचालक को जैसे ही जिलाधिकारी के औचक निरिक्षण कि जानकारी हुई तो वह ताला बन्द कर फारर हो गया ।


अवैध रुप से संचालित हो रहे इस कोचिंग सेन्टर के बाबत ग्रामीणो ने कहा कि यह कोचिंग सेन्टर पिछले एक वर्ष से संचालित हो रहा है । कभी इस जगह पर कोई अधिकारी निरिक्षण करने नही आया । अधिकारियो के आने की सूचना मिलने पर सभी यहाँ से फरार हो गये है । वर्षो पहले यह भवन बनकर तैय्यार हुआ था लेकिन य़हाँ पर कभी कोई स्वास्थय विभाग कर्माचारी नही आता है ।

गाव में बने हुए सरकारी भवन में अवैध रुप से कोचिंग सेन्टर संचालन की खबर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही सरकारी भवन में कोचिंग सेन्टर के संचालन की खबर मिली तो मैने उसका तत्काल निरिक्षण किया और यहाँ पर खामिय़ाँ मिली है जिसमें ग्राम प्रधान की संल्पित्ता दिखाई पडा रही है । ग्राम प्रधान और कोचिंग सेन्टर के संचालक पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए है ।

aftab farooqui

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

7 hours ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

7 hours ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

7 hours ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

8 hours ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

8 hours ago