Categories: UP

बारात से घर जाते समय तेज रफ्तार से अनियंत्रित कार पलटी,चालक की मौत

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। कोतवाली भदोही की पुलिस चौकी मोढ़ बाजार में शनिवार को मध्य रात्रि 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयंकर रहा कि कार कई बार पलटते हुए सड़क के किनारे खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में कार में अकेलू बैठा चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार हेतु उसे भदोही चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। जब तक परिजन उपचार हेतु वाराणसी ले जाते बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के मडियाहूं सदर गंज निवासी स्वर्गीय शिवकुमार साहू का 19 वर्षीय पुत्र रोहित साहू भदोही के गडे़रियापुर नामक गांव में शादी समारोह में आया था। देर रात वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार से कार चलाते मोढ़ बाजार के पूर्वी तिराहे पर पहुंचा कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर कई बार पलट़ते हुए किनारे खंड्ड में जाकर पलट गई। जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। संयोग से  तत्काल मौके पर  बीजेपी  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संगीता खन्ना तथा पत्रकार  रोहित गुप्ता भी मौके पर किसी बारात से आ रहे थे,कि नजर पड़ते ही सहायता को पहुंच गए और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।

सूचना पाने पर चौकी इंचार्ज मोढ. अजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस बुलाकर तत्काल भदोही सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया, परंतु हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने बनारस बीएचयू के लिए रिफर कर दिया, बनारस जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बताया गया कि मृतक रोहित साहू घर पर ही कोई बिजनेस करता था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पंचनामा हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago