Categories: Crime

शादीशुदा पूर्व प्रेमिका से इश्कमिजाजी के चलते हुई थी अमरजीत की हत्या

विकास राय

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के तियारा गांव में बीते 14 जून को चाकू मारकर की गई अमरजीत चौहान की हत्या मामले का अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। अभियुक्तगण वंशराज चौहान, मनीष चौहान और मंगल चौहान को पुलिस ने क्षेत्र के उसर गांव चौराहे से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डा अरबिन्द चतुर्वेदी के कार्यालय में अभियुक्तों को पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिडिया के सामने गिरफ्तार अभियुक्त मनीष ने बताया कि अमरजीत का हमारी बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। बाद में हमने अपनी बहन की शादी करा दी। 13 जून को हमारी बहन ने बताया कि मृतक अमरजीत चौहान अपने मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन करके पुरानी प्यार की बातें, अश्लील बातें करके मुझे परेशान कर रहा है तथा मुझे बगीचे में मिलने के लिए बुला रहा है। मनीष ने अपनी बहन का फोन ले लिया। कुछ देर बाद मृतक का फोन आया और वह बगीचे में आने के लिए कहने लगा।

आरोपी ने बताया कि जिस पर हम लोग चुप रह गए। इस बात को वह समझा कि हमारी बहन मिलने उससे बगीचे में आ रही है। हम सभी पहले से ही लाठी चाकू आदि से लैस होकर मौके पर पहुंचे गए और अमरजीत के पहुंचते ही हम लोगों ने उस पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गए।गिरफ्तार करने वाली टीम में अब्दुल वसीम प्रभारी निरिक्षक बिरनों.उप निरिक्षक धर्मबीर सिंह प्रभारी क्राईम ब्रांच गाजीपुर.उपनिरीक्षक इष्टदेव पाण्डेय थाना बिरनों समेत अन्य सहयोगी शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

17 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

18 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

20 hours ago