Categories: Crime

उप मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक पत्रकार पर लाठी डंडों से हमला

तब्जील अहमद

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितने सख्त से सख्त निर्देश देते रहे पर सख्त निर्देश पर केवल औपचारिकता ही नजर आ रहा है। इस बात का जीता जागता नमूना देखने को मिल रहा है जब पत्रकार मोहम्मद शाहरुख के ऊपर लाठी डंडे व सरियों से पिटाई की गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हमले के समय का नजारा देखने काबिल था। शाहरुख एक हिंदी दैनिक अखबार में कार्यरत बताये जाते हैं।

पत्रकार शाहरुख खालीशपुर कोखराज का रहने वाला है। पत्रकार के आरोपों के अनुसार कुछ दिन पहले खनन माफियाओं की करतूत को खबरों के जरिए उन्होंने प्रकाश में लाया था। जिसकी खबर चलते ही एसडीएम सिराथू ज्योति मौर्या ने अपने लाव लश्कर के साथ संदीपन घाट में छापा मारा था। इस छापेमारी में एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर पकड़े गए थे। पत्रकार का आरोप है कि इस घटना से भन्नाए बालू माफिया ने उसको खबर खबर कवरेज करते जाता देख पत्रकार शाहरुख को बेरहमी से पिटाई कर दिया।

पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि उसके ऊपर जानलेवा हमला करने वालो की मंशा उसको जान से मार देने की थी। किसी तरह उसने एक मकान में छुप कर अपनी जान बचाई। इस दौरान उसका मोबाइल भी हमलावरों ने छीन लिया। घायल अवस्था में पीड़ित को मुरतगंज सीएचसी में इलाज हेतु भेजा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago