उमेश गुप्ता / हरिलाल प्रसाद
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम उभांव गांव में गुरुवार की रात इन्द्राशन राजभर की भतीजी की आयी बारात में शरारती युवकों ने चल रहे डांस प्रोग्राम में अपनी दबंगई दिखाने में कई राउण्ड फायरिंग की, बचाव में ईट पत्थर भी चले। जिसमें राजभर पक्ष के 8 लोग गोली लगने से हीरा फातमा नामक युवती चोटिल हो गयी है। घटना के बाद विवाह का माहौल जहां विगड़ गया वही घराती व बाराती सभी में अफरा-तफरी सी मच गयी थी। घटना के बाद पुलिस के सहयोग से सभी चोटिलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर उपचारार्थ दाखिल कराया गया जहां हीरा फातमा को छोड़ शेष अन्य आठ को गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सभी को सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनु सार गुरुवार को उभांव ग्राम निवासी इन्द्राशन राजभर के भाई मुन्ना राजभर की पुत्री की शादी की बारात सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के ग्रम जमुई से आई थी। विवाह भवन से करीब 50 मीटर की दूरी पर शामियाना में बरात टिकी हुई थी। जिसमें आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था। जनवासे में उभांव ग्राम के कुछ शरारती तत्वों ने अवैध कट्टे से हवाई फायरिंग करना शुरु कर दिया। शादी के आयोजकों की ओर से मना करने पर वे युवक विवाद पर अमादा हो गये। और फयरिंग शुरु कर दिये, जिसमें छेदीलाल राजभर (40) पुत्र राम नगीना, धनेश कुमार (21) पुत्र हरिकिशुन, उमेश राजभर (34) पुत्र मोहन, गोरख राजभर (52) पुत्र होला, राकेश कुमार (26) पुत्र गोरख, जितेंद्र कुमार (22) पुत्र रामचंद्र, कमलेश कुमार राजभर (28) पुत्र हरिकिशुन, मिंटू कुमार (21) पुत्र रामनाथ व हीरा फातमा (23) पुत्री इसरार निवासी उभांव को सिर में चोट आयी है।
फायरिंग की घटना के बाद पूरे ग्राम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना पर अंकुश पाकर जहां विवाह का कार्य प्रारम्भ कराया वहीं पुलिस बल की तैनाती कर दी। चोटिलों को इलाज के लिा सीएचसी सीयर में दाखिला कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए सभी को रेफर कर दिया।
पुलिस ने इन्द्राशन राजभर की तहरीर पर एक विशेष समुदाय के 11 नामजद व कुछ अज्ञात शरारती तत्वों को आरोपी बनाया है। और तीन को पूछ-ताछ के लिए अपनी कस्टडी में ले लिया है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…