Categories: UP

यूपी 100 की पुलिस ने दिलाया युवती को न्याय

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दायरकला में रजिया खातून नामक एक युवती ने गुरुवार की शाम करीब 3 बजे 100 नम्बर पुलिस सहायता को डायल कर न्याय की फरियाद किया। और पुलिस के हस्ताक्षेप से युवती को घर से बाहर जाने का रास्ता मिल गया।

मामला यह था कि बीते 22 जून को पूरे दिन इस क्षेत्र में हुयी लगातार वर्षात के कारण उसका कच्चा मकान के मुख्य द्वार का दरवाजा पूरी दीवार गिर जाने से बन्द हो गया था। वह उसी समय से घर में कैद हो गयी थी। उसको घर से निकलने के लिए कोई रास्ता नही था। दरवाजा उसका पश्चिम दिशा को था लेकिन वह दक्षिण दिशा में दरवाजा कायम करके घर से बाहर निकलने का रास्ता चाहती थी। करीब 5 दिन बाद वह मजबूरन 100 नम्बर पुलिस सहायता को बुलाया और ग्राम के ग्रामवासियों के समक्ष ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ बुलेट भाई से इस बात का वादा हुआ कि मानवता के नाते उसका पूर्व का दरवाजा मलवा हटवा कर दुरुस्त करा देगें, ताकि उसके आने जाने का रास्ता सुगम हो जाय।

गांव के लोगों के अनुसार उक्त युवती यहां अपने ननिहाल में अकेले रहती चली आ रही है। उसके नाना व नानी सभी इन्तकाल कर चुके हैं। उसका मूल निवास देवरिया जिले के मदनपुर में है उसके पिता का नाम नुरुलहोदा होदा है।

pnn24.in

Recent Posts