प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। कोतवाली भदोही की पुलिस चौकी मोढ़ बाजार में शनिवार को मध्य रात्रि 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयंकर रहा कि कार कई बार पलटते हुए सड़क के किनारे खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में कार में अकेलू बैठा चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार हेतु उसे भदोही चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। जब तक परिजन उपचार हेतु वाराणसी ले जाते बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के मडियाहूं सदर गंज निवासी स्वर्गीय शिवकुमार साहू का 19 वर्षीय पुत्र रोहित साहू भदोही के गडे़रियापुर नामक गांव में शादी समारोह में आया था। देर रात वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार से कार चलाते मोढ़ बाजार के पूर्वी तिराहे पर पहुंचा कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर कई बार पलट़ते हुए किनारे खंड्ड में जाकर पलट गई। जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
संयोग से तत्काल मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संगीता खन्ना तथा पत्रकार रोहित गुप्ता भी मौके पर किसी बारात से आ रहे थे,कि नजर पड़ते ही सहायता को पहुंच गए और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाने पर चौकी इंचार्ज मोढ. अजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस बुलाकर तत्काल भदोही सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया, परंतु हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने बनारस बीएचयू के लिए रिफर कर दिया, बनारस जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बताया गया कि मृतक रोहित साहू घर पर ही कोई बिजनेस करता था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पंचनामा हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…