Categories: Crime

भदोही में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। कोतवाली क्षेत्र भदोही के नगुआं गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे एक बुजुर्ग की गमछे से गला कसकर उसके बाद सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दिये जाने से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस,अपर पुलिस अधीक्षक डा०संजय कुमार सहित फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। बेरहमी से की गई बुजुर्ग की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। राधेश्याम यादव के हत्या की खबर मिलते ही मौके पर समाजवादी पार्टी भदोही के पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व ब्लाक प्रमुख भदोही विकास यादव, सपा नेता शोभनाथ यादव, पन्ना लाल यादव व पूर्व नामित सभासद राजकुमार यादव आदि भी मौके पर पहुंचकर परिजनो को सांत्वना देने के साथ ही समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम हर पहलू पर जांच कर रही है।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नगुआं गांव निवासी राधेश्याम (70 वर्ष) जीवकोपार्जन के लिए गांव से दूध लाकर शहर में बेचने का काम करते थे। राधेश्याम को 6 बेटे हैं। इनमें चार बेटे मुम्बई में रहते हैं। तथा दो बेटे घर पर ही रहकर खेती-किसानी का कार्य करते हैं। घर से कुछ दूरी पर राधेश्याम यादव की पाही है। पाही के ट्यूबवेल पर ही राधेश्याम काफी समय से सोते हैं। आज रात राधेश्याम प्रतिदिन की घर से खाना-पीना ग्रहण करने के बाद पाही पर बने ट्यूबवेल के बाहर सोने चले आये। सुबह पाही पर बंधे पशुओं को चारा-पानी के कार्य से पहुंची राधेश्याम की बहू ने देखा कि चारपाई पर खून से लथपथ राधेश्याम मृत पड़े हैं।

यह देख उसके पैर तले जमीन खिसक गई, और वहीं से शोर मचाने लगी। महिला की चीख-पुकार सुन परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर मौजूद हो गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। बेरहमी से की गई बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय कुमार सहित फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। राधेश्याम यादव के गले में गमछा बंधा हुआ था। तथा सिर पर कई जगह चोट के गहरे निशान थे। आशंका जतायी जा रही है कि बदमाशो ने पहले राधेश्याम को गमछे से गला कसकर उसके बार सिर कूचकर बेरहमी से हत्या की है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

2 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago