ए जावेद
पटना। पटना में आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया कि जेडीयू बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं होगी। बैठक में हुए फैसले के अनुसार नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड बिहार के बाहर होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेगी।
पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार जद्यु जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी। जेडीयू की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, केसी त्यागी सहित पार्टी के सभी बड़े नेता उपस्थित थे।
बता दें कि जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल का भी हिस्सा नहीं है। हाल ही में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें जेडीयू के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, बीजेपी से किसी भी नेता को मंत्री नहीं बनाया गया।
बैठक के बाद जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि मीडिया में चल रही हम दोनों पार्टियों के बीच की गलतफहमियों की खबर को सिरे से खारिज करते हैं। इस सरकार को हमारा बाहर से समर्थन जारी रहेगा। नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 171 सभाएं की। हमारा गठबंधन मजबूत है और जारी रहेगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमसे कहा था कि हमारा बहुमत है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि सबको बराबर मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के दिन भी अमित शाह ने फोन किया था। हमने किसी का नाम नहीं दिया था। लोगों के नामों से चलने वाली चर्चाएं गलत हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…