Categories: Crime

देखे वीडियो – मेले के दौरान चलाई दबंग ने गोली और आराम से टहलते हुवे चला गया

फारुख हुसैन

लखीमपुर (खीरी). यूपी में दबगों के हौसले कुछ इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन पर प्रशासन की कार्यवाही का भी कुछ असर नहीं दिखाई दे रहा है और वह जब चाहें कहीं भी अपनी दंबगई दिखाते साफ नजर आते है। जी हां उनके बढ़ते हौसलों की कुछ इस तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं यूपी के ही लखीमपुर खीरी की, जहां पर कुछ दंबग मेले के दौरान अपने अवैध असलहों से फायरिंग करते नजर आ रहें हैं। इस तरह की फायरिंग के दौरान मेले में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके जायजा लिया।

घटना कुछ इस प्रकार बताई जा रही है कि लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया कलां नगर में मेला मैदान में इस समय नुमाइस मेला लगा हुआ है। जहां पर नुमाइस देखने आये एक युवक की बाइक चोरी हो गयी। उस दौरान पीड़ित युवक के द्वारा कुछ युवको सें पूछताछ के दौरान विवाद होने लगा।

इसी बीच उन दंबग युवकों में से एक युवक ने अपने साथ में लाये अवैध असलहे से फायरिंग कर दी जिससे मेले में हड़कम्प मच गया। गोली चलने की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ प्रदीव यादव और कोतवाल संजय त्यागी ने मौके का जायजा लिया। उधर उन दंबग आरोपियों की पूरी करतूत नुमाइश में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। कैमरे के फुटेज से प्राप्त तस्वीरो में आप साफ देख सकते हैं कि कि दंबग किस तरह से हवाई फायर करते हुए जा रहा है।

पुलिस ने भी वहां लगी सीसीटीवी फुटेज चेक कर लिया हैं।  फिलहाल उन दंबग आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। बड़ा सवाल यह उठता है कि नगर में इतना बड़ा नुमाइश मेला चल रहा है और सुरक्षा की द्रष्टी से देखा जाये तो मेले में प्रशासन का एक सिपाही भी दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहा है। यह प्रशासन की बड़ी चूक है। अगर यह विवाद एक बड़ी घटना में बदल जाता तो मौके की स्थिति को कौन संभालता इसका जवाब शायद प्रशासन के भी पास नही है। कुछ भी हो यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago