Categories: Crime

खुद को दालमंडी का बाहुबलि बता पत्रकार को धमकी देना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

अनुपम राज

वाराणसी. वाराणसी से संचालित वेब न्यूज़ पोर्टल और साप्ताहिक अख़बार के सम्पादक तारिक आज़मी को फोन पर धमकी देना आज दालमंडी के एक मनबढ़ को भारी पड़ा जब पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

मामला कुछ इस प्रकार है कि 3 जून को नई सड़क के पास काजीपुरा कलां निवासी नईम अहमद नामक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे द्वारा गुपचुप तरीके से जल्दी जल्दी अंतरिम संस्कार की तैयारी किया जा रहा था। मामले की जानकारी सुचना पुलिस प्रशासन को होने के बाद पुलिस ने लाश को सील कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्रकरण में मृतक के भतीजे और नया रिश्तेदारों को पोस्टमार्टम पर कोई आपत्ति नही थी मगर मृतक के भतीजे के साले और उस साले के साले को प्रकरण में काफी शिद्दत से पोस्टमार्टम करवाने में आपत्ति थी। समाचार कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ इन लोगो के द्वारा अभद्रता किया गया। वही एक महिला पत्रकार के साथ भी इन दोनों ने काफी अभद्रता किया। इस सम्बन्ध में लक्सा थाने में उक्त महिला पत्रकार और तारिक आज़मी के तरफ से अलग अलग शिकायत पंजीकृत करवाया गया। जिसमे स्थानीय थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू करवा दिया है।

पीड़ित पत्रकार के अनुसार इसी कड़ी में आज दोपहर लगभग 4 बजे के करीब क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ताबिश अली उर्फ़ शहजादे नेता ने आकर अपने फोन पर दालमंडी के किसी युवक से बात करवाया। बात करने वाले युवक ने खुद को एक दबंग युवक बताते हुवे प्रकरण में शांत बैठ जाने को कहा और धमकी देता हुआ बोला कि नई सड़क और दालमंडी पार नही कर पाओगे। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत क्षेत्रीय थाना को प्रदान किया जिसपर कार्यवाही करते हुवे मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

3 hours ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

3 hours ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

4 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

4 hours ago