Categories: Crime

वाराणसी – वो कर रहा था मासूम बच्चे की हत्या, सही समय पर पहुच बचाया आदमपुर पुलिस ने मासूम की जान

तारिक आज़मी

वाराणसी. पुलिस को लाख बदनाम किया जाये, मगर हम एक भी दिन बिना पुलिस के खुद को समाज में सुरक्षित महसूस नही कर सकते है। भले ही पुलिस का अमानवीय चेहरा अक्सर लोग दिखाते रहते हो। मगर वही उत्तर प्रदेश पुलिस खून के बिना दम तोड़ रहे इंसान को देर रात अपने शरीर का लहू देकर उसकी जान भी बचाती दिखाई देती है। इसी कड़ी में आदमपुर थाना क्षेत्र के लाटभैरव चौकी इंचार्ज देवी शरण ने एक मासूम की होती हुई हत्या को बचा कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर मौके से ही क़त्ल की नियत से खड़े आरोपी को हिरासत में लेकर मासूम की जान बचाई।

घटना कुछ इस प्रकार है कि कल बुधवार 26 जून को जब आधा शहर नर्म मुलायम बिस्तरों में एसी और कूलर की ठंडी हवाओं में नींद के आगोश में आराम तलब कर रहा था। तबी रात्रि गश्त के दौरान लाटभैरव चौकी इंचार्ज देवी शरण अपने हमराहियो सहित राजघाट स्थित यूनियन बैंक के पास रात्रि भ्रमण करते हुवे पहुचे। उनके कानो में वहा किसी बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई। अपने वाहनों को छोड़ बैंक से कुछ ही दुरी से आ रही आवाज़ के तरह पुलिस कर्मी दौड़ पड़े, अँधेरे को चीर जब वह मौके पर पहुचे तो देखा कि एक हट्टाकट्टा युवक एक पांच साल के बच्चे का मुह दबा कर मारने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस को देख घबराये युवक ने भागने की कोशिश किया मगर पुलिस ने उसको पकड़ कर बच्चे की जान पहले सुरक्षित किया। बच्चे के मुह पर चोट के निशान थे और उसके मुह से खून आ रहा था। तत्काल बच्चे को उचित चिकित्सा मुहैया करवाया गया और युवक को हिरासत में लेकर पुलिस टीम थाने पहुची। थाने पर पूछताछ में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक टूट गया और उसने अपना नाम अनन्य अग्रहरी उर्फ सोनू पुत्र राधेश्यम अग्रहरी नि0 ए 34/87 तेलियाना थाना आदमपुर वाराणसी बताया और घटना के सम्बन्ध में बताया कि इस बच्चे की माँ से मेरे सम्बन्ध है। हम दोनों ने अपना रास्ता साफ़ करने के गरज से बच्चे को मार डालने का प्लान बनाया था और इसी कड़ी में मैं बच्चे का मुह और गला दबा कर मारने वाला था कि आप लोग मौके पर पहुच गए।

अभियुक्त के निशानदेही पर बच्चे की कलयुगी माँ को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में मु०अ०स० 152/2019 धारा 307/120B IPC व 75 किशोर न्याय (बाल देखरेख) संरक्षण अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पर इसके पहले भी रामनगर थाने पर मारपीट का एक मामला पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवीशरण यादव, हे0का0 मुन्नर राम, रि0का0 नरसिंह कुमार, का0 संजय कुमार, म0का0 अनिता देवी शामिल थी।

मामले में जहा युवक और बच्चे की कलयुगी माँ पर क्षेत्र में लोग लानत भेजते दिखाई दे रहे है। वही पुलिस टीम की तत्परता की चतुर्दिक प्रशंसा हो रही है। कई समाजसेवियों ने चौकी इंचार्ज देवीशरण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष ओझा को को इस सफलता पर बधाई दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

7 hours ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

7 hours ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

8 hours ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

8 hours ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

9 hours ago