Categories: Crime

गाजीपुर – दिनदहाड़े बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

विकास राय

गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस को मंगलवार की दोपहर शानदार कामयाबी मिली। दिनदहाड़े बाइक लूट कर भाग रहे  बदमाशों में दो को मुठभेड़ में गोलियां मार कर धर दबोची। यह मुठभेड़ सैदपुर कोतवाली के हसनपुर-बैरवा मार्ग पर दोपहर करीब सवा एक बजे हुई। मौके से तीसरा बदमाश भाग निकला। मुठभेड़ में जख्मी दोनों बदमाशों का उपचार सीएचसी सैदपुर में कराया गया। उनके पांवों में गोलियां लगी हैं। उनमें एक विकास सिंह बलिया जिले के बैरिया थाने के चांदपुर और दूसरा रजत सिंह उचहवा थाना तरवां जिला आजमगढ़ का रहने वाला है।

मुठभेड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सादात थाने के बैरवां कला के सेचू राजभर जौनपुर से अपने घऱ लौट रहे थे। उसी बीच सादात थाने के पिपनार नहर सड़क पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने आतंकित कर उनकी बाइक लूट ली। यह घटना सुबह करीब सवा दस बजे की है। करीब 50 मिनट देर से पीड़ित ने इसकी सूचना सादात थाने पर दी। उसके बाद सादात, सैदपुर, खानपुर और आस-पास के थानों सहित जोन, रेंज की हरकत में आ गई। वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई।

उसी क्रम में सैदपुर कोतवाल बलवान सिंह और उनकी टीम को हसनपुर-बैरवा मार्ग पर बाइक सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस टीम देख लूट की बाइक छोड़ भागने लगे। तब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। उसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पावों में गोलियां लगी और उन्हें धरदबोचा गया। फरार तीसरे बदमाश की तलाश हो रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि बदमाशों के गृह थानों से उनके आपराधिक इतिहास जुटाने की कोशिश हुई, लेकिन वहां से उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। वह काफी दिनों से वाराणसी में रह रहे थे।

पुलिस कप्तान ने बताया कि जिस दुस्साहस तरीके से वह लूट की वारदात को अंजाम दिए हैं, उससे साफ है कि वह पेशेवर हैं। पुलिस कप्तान ने बदमाशों से मठभेड़ लेने शामिल पुलिस टीम को अपनी ओर से पन्द्रह हजार रुपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

संभवतः गाजीपुर पुलिस को अर्से बाद यह बड़ी कामयाबी मिली है और बदमाशों पर उसकी गोलियां तड़तड़ाईं हैं। इसके लिए महकमे के ऊपर के अधिकारियों से पुलिस कप्तान गाजीपुर को बधाइयां मिल रही हैं। जाहिर है कि रामपुर में मुठभेड़ में एक कथित दुष्कर्मी को गोली मार कर पकड़े जाने की घटना के बाद अब गाजीपुर की इस कामयाबी से पूरे प्रदेश के पुलिस बल का मनोबल और ऊपर उठेगा।@विकास राय

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago