विकास राय
गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस को मंगलवार की दोपहर शानदार कामयाबी मिली। दिनदहाड़े बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों में दो को मुठभेड़ में गोलियां मार कर धर दबोची। यह मुठभेड़ सैदपुर कोतवाली के हसनपुर-बैरवा मार्ग पर दोपहर करीब सवा एक बजे हुई। मौके से तीसरा बदमाश भाग निकला। मुठभेड़ में जख्मी दोनों बदमाशों का उपचार सीएचसी सैदपुर में कराया गया। उनके पांवों में गोलियां लगी हैं। उनमें एक विकास सिंह बलिया जिले के बैरिया थाने के चांदपुर और दूसरा रजत सिंह उचहवा थाना तरवां जिला आजमगढ़ का रहने वाला है।
उसी क्रम में सैदपुर कोतवाल बलवान सिंह और उनकी टीम को हसनपुर-बैरवा मार्ग पर बाइक सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस टीम देख लूट की बाइक छोड़ भागने लगे। तब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। उसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पावों में गोलियां लगी और उन्हें धरदबोचा गया। फरार तीसरे बदमाश की तलाश हो रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि बदमाशों के गृह थानों से उनके आपराधिक इतिहास जुटाने की कोशिश हुई, लेकिन वहां से उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। वह काफी दिनों से वाराणसी में रह रहे थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि जिस दुस्साहस तरीके से वह लूट की वारदात को अंजाम दिए हैं, उससे साफ है कि वह पेशेवर हैं। पुलिस कप्तान ने बदमाशों से मठभेड़ लेने शामिल पुलिस टीम को अपनी ओर से पन्द्रह हजार रुपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
संभवतः गाजीपुर पुलिस को अर्से बाद यह बड़ी कामयाबी मिली है और बदमाशों पर उसकी गोलियां तड़तड़ाईं हैं। इसके लिए महकमे के ऊपर के अधिकारियों से पुलिस कप्तान गाजीपुर को बधाइयां मिल रही हैं। जाहिर है कि रामपुर में मुठभेड़ में एक कथित दुष्कर्मी को गोली मार कर पकड़े जाने की घटना के बाद अब गाजीपुर की इस कामयाबी से पूरे प्रदेश के पुलिस बल का मनोबल और ऊपर उठेगा।@विकास राय
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…