Categories: Crime

मऊ – नशे के खिलाफ जारी है एसपी का वार – शातिर तस्कर 03 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर अल्देमऊ मोड़ से समय सुबह 08.45 बजे सुधीर सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी अल्देमऊ थाना चिरैयाकोट मऊ के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 113/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पहले भी दस गंभीर धाराओ में अपराधिक मामले दर्ज है. जिसमे मु0अ0सं0 450/14 धारा 392,411,419,420 भादवि, मु0अ0सं0750/15धारा 302,120बी,506 भादवि, मु0अ0सं0 667/15 धारा 392 भादवि, मु0अ0सं0775/15 धारा 3/5 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0776/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0929/16 धारा 307 325ख 511 भादवि, मु0अ0सं0778/15 धारा 302,307,147,148,149,120बी, भादवि व 7 सीएलए एक्ट, मु0अ0सं0237/17 धारा 147,148,452,323,504,506 भादवि, मु0अ0सं0232/17 धारा 3(1)उ0प्र0 गुंडा एक्ट और एनसीआर न.  31/18 धारा 323 504 भादवि शामिल है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सच्चिदानंद यादव थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, उ0नि0 धनंजय सिंह चौकी प्रभारी सरसेना, का0 अनुराग कृष्ण, का0 सुनील पटेल थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ शामिल थे.

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago