विकास राय
गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के नव नियुक्त प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया की मेरा जन्म 23 सितंबर 1974 को तमिलनाडु प्रान्त के तिरूवन्नामलई जनपद के इलेयागन्नी में हुआ था।इनके पिता का नाम स्व देव सहायक एवम माता का नाम स्व आरोग्यमल है।
चार वर्ष अध्ययन के उपरांत वर्ष 2006 में 24 अप्रैल को इनका वाराणसी में पुरोहिताभिषेक किया गया।फादर के रूप में प्रथम नियुक्ति सहायक पुरोहित के रूप में सेंट मेरिस हास्पिटल लोहता कोरौता वाराणसी में की गयी।एक वर्ष बाद दो वर्ष के लिए फादर फेलिक्स राज ज्योति निकेतन आजमगढ़ में उप प्रधानाचार्य के रूप में सेवा किये।एक वर्ष तक सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में वाराणसी के कैण्ट स्थित महा गिरजा में। इन्होंने कलकत्ता सेंट जेवियर्स से बी एड किया।वर्ष 2011 में सेंट मेरिस भदोही में उप प्रधानाचार्य. वर्ष 2012 में सेन्ट जान्स मढौली में उप प्रधानाचार्य के बाद 2014 में फादर फेलिक्स राज को बलियां जनपद के बीराभांटी स्थित फातिमा नगर जुनियर हाई स्कूल का प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया।पांच वर्ष की सेवा के पश्चात फादर फेलिक्स राज को गाजीपुर जनपद के ग्रामीण इलाके में स्थित शिक्षा क्षेत्र के चर्चित इंटर कालेज में से प्रमुख हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
इनसे पहले फादर पी विक्टर हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य थे।वह अब सेंट जान्स सिद्धिक पुर जौनपुर के प्रधानाचार्य बनाये गये है।हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने पत्रकार वार्ता में कहा की उनकी प्राथमिकता रहेगी की विद्यालय शिक्षा एवम अनुशासन में पूर्व की भांति अपना गौरव बनाये रक्खे।मेरी हर सम्भव कोशिश रहेगी की विद्यालय मुझे जिस रूप में मिला है मै उसे बरकरार रखते हुवे इसे और बुलन्दियों पर ले जाऊ।मिशन ग्रीन गाजीपुर भी पहले की तरह अपना कार्य करेगा। फादर फेलिक्स राज ने पत्रकारों से कहा की आप सभी का सहयोग एवम सुझाव मुझे पूर्व की तरह मिलता रहे।
मेरा पूरा प्रयास रहेगा की मै विद्यालय को फादर पी विक्टर की तरह से ही आगे भी क्षेत्र में बिद्यालय के गरिमा को बढा सकूं। मेरा मुल्यांकन भी लोग मेरे यहां से जाने के बाद करेंगे।फादर ने बताया की सभी तैयारियां चल रही है और विद्यालय में एक जुलाई से पठन पाठन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…