फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। भीषण गर्मी में जिले में बहने वाली कठिना नदी कई जगहों पर सूख गई। घमहा घाट पुल के पास पानी न रहने और एक गड्डे में भरे पानी के जहरीला होने से दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई। इसको देखकर गांव के रहने वाले वन्यजीव प्रेमियों ने गड्डा खेादा और उसमें बोरिंग से पानी भर कर उस क्षेत्र में रह रहे पशु पक्षियों की प्यास बुझा कर नई मिसाल पेश की है। मोहम्मदी (महेशपुर)रेंज में कठिना नदी जगह जगह सूख गई है। पशु पक्षी प्यासे मर रहे है।कठिना नदी के किनारे कई चिड़िया प्यासी मर गई। मवेशियों को भी पानी नही मिल रहा है। जिसको देखकर वन्य जीव प्रेमी सामने आए और नदी के किनारे गड्ढा बनाकर बोरिंग से पानी भरा।
उनके इस प्रयास में अन्य वन्य जीव प्रेमी सामने आए और करीब पांच फीट गहरा गड्ढा बना कर तैयार कर दिया। इसमें घमहा घाट के गंगा राम की बोरिंग से अंग्रेज सिंह ने अपना इंजन लगाया और राम कुमार डीजल मंगाकर गड्ढे को पानी से भर दिया। प्रधान राम विलास ने बताया कि रोज गड्ढे को भरा जायेगा ताकि इलाके का कोई पशु पक्षी प्यासा न रहे। इस कार्य में राकेश गोस्वामी,माधव राम,श्याम लाल, सुनील,पुनीत कुमार,प्रवीण कुमार,विनोद कुमार,सुरेश पाल का विशेष सहयोग रहा।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…