Categories: National

देखे वीडियो – लापरवाही की इन्तहा, कैसे रेलवे अंडरपास में फंसा ये स्कूल वाहन, किसी दुर्घटना का ज़िम्मेदार कौन होता ?

तारिक खान

कुशीनगर – लापरवाही की भी हद होती है। स्कूल प्रशासन बच्चो की जान से ऐसे खिलवाड़ करता है जैसे लगता है उसकी कोई जवाबदेही नही होती है। मामला कुशीनगर का है, जहा एक स्कूल वाहन बच्चो को ले जाते समय रेलवे अंडरपास के नीचे भरे कमर भर पानी में फंस गया।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई, रेलवे अंडरपास में फंसा बच्चों से भरा स्कूली मैजिक, आस पास के क्षेत्रीय नागरिको की तवज्जो और तत्परता से मैजिक में सवार मासूम बच्चे बाल बाल बच सके है। आस-पास के ग्रामीणों और नागरिको ने पानी की परवाह न करते हुवे सभी जतन कर डाले और बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला। वही क्षेत्र में चर्चोओ के अनुसार वाहन चालक नशे में धुत था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा रोष दिखाई दे रहा था। सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मैजिक व उसके ड्राइवर को कब्जे में लेकर जाँच करने में जुटी हुई है। रामकोला थाना क्षेत्र के परोरहा रेलवे अंडरपास का मामला बताया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि इसी प्रकार पिछले साल ड्राइवर की लापरवाही से ट्रेन से कटकर 11 स्कूली मासूमो की मौत हो गई थी। इतनी बड़ी घटना के बाद भी न तो स्कूल प्रबधन चेता है और न ही स्थानीय प्रशासन पुरे प्रदेश में चेता है। किसी भी शहर में स्कूल वाहनों की चेकिंग का समाचार आपको कभी नही मिला होगा। जबकि हकीकत का आईना देखे तो लगभग प्रदेश के हर शहर में मनको को ताख पर रख कर स्कूल वाहन संचालित हो रहे है।

pnn24.in

Recent Posts