Categories: NationalSpecial

मजबूर बाप और लापरवाह लखीमपुर का स्वास्थ विभाग, नहीं मिला शव वाहन तो एक बेबस बाप अपने गोद में बेटे की लाश लेकर गया घर

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. इस तस्वीर में जो एक शख्स उदास परेशान दिखाई दे रहा है, वह एक मजबूर बाप है। उसके गोद में उसका खुद का बेटा होगा आप यही सोच रहे होंगे न। नहीं साहब इस शख्स के गोद में उसका बेटा नही बल्कि बेटे की लाश है। जी हां, सभी सुविधाये भले ही प्रदेश सरकार जनता के लिए उपलब्ध करवाये मगर नौकरशाही के भेट सब कुछ चढ़ जाता है। एक मजबूर गरीब बाप को फिर अपने बेटे की लाश को अपने गोद में लेकर जाना पड़ता है।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर लखीमपुर खीरी की सामने आई है। यहां एक पिता अपने बेटे की लाश को गोद में लेकर भटकता रहा, लेकिन उसे शव वाहन नहीं मिला। जिसके बाद वह बेटे के शव को गोद में ही लेकर घर गया। दिल को दहला देने वाली घटना जिला अस्पताल की है। एक बेबस पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

दरअसल ये पूरा मामवा 25 जून का है।जहां जिले के ही थाना नीमगांव में रहने वाले तैयब खां के सात साल के बेटे सज्जाद की जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में चल रहे इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत होने के बाद बच्चे के पिता को काफी देर तक शव वाहन दिलाने के नाम पर इंतजार कराया गया। इसके बाद भी शव वाहन न मिलने से परेशान पिता बेटे की लाश को गोद में लेकर अस्पताल में इधर उधर चक्कर लगता रहा।

जब आखिरकार शव वाहन नहीं मिला तो थक-हार कर पिता ने अपने एक रिशतेदार को फोन किया। उसके बाद रिश्तेदार जब बाइक लेकर आया तो पिता उस पर ही बेटे की लाश लेकर घर गया। इस दौरान आम जनता ने उसकी तस्वीरे लिया और वीडियो बनाया। अब ये तस्वीर और वीडियो एक बेबस पिता का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वैसे लखीमपुर के जिला अस्पताल से आई ये तस्वीर पहली नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती रही हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा है कि अपनी गलतियों को सुधार नहीं रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद निर्देश दिए हैं कि मरीजों हर सुविधा मुहैया होनी चाहिए, लेकिन लापरवाह अधिकारी सरकार को पलीता लगा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

31 mins ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

39 mins ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

1 hour ago