Categories: CrimeSpecial

खुशहाल पार्क में सक्रिय चोरो को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम, लगातार दे रहे है मोबाइल आदि चोरी की घटना को अंजाम

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क में चोरो ने आतंक मचा रखा है। घरों में सोते हुए लोगो का छतों से कूदकर मोबाइल व नकदी चुराने का उनका शातिराना अंदाज है। उक्त चोरो के सरगना को पुलिस कई महीने पहले चिन्हित कर चुकी है और वह एक चोरी के मामले में वांछित भी चल रहा है। बावजूद इसके पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है और वह अपने साथियों के साथ लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।ताजा मामला मंगलवार रात का है। जहां खुशहाल पार्क में परिवार अपने घरों में सो रहा था।

आरोप है कि तभी शातिर चोर शाहरुख अपने एक साथी के साथ घर मे घुसा और 2 मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। कुछ समय बाद जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने चोरी हुए फोन मिलाकर देखे तो दावा है कि शाहरुख ने फोन रिसीव किया और उल्टा उन्हें ही जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित अमन ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त चोर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही बीती रात भी चोरो ने थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी जीवन गेट के पास से 2 मोबाइल व 10 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी तहरीर पीड़ित नुरमौहम्मद ने पुलिस को दी है। कॉलोनीवासियों में उक्त चोर शाहरुख के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिनका कहना है कि जल्द ही ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करना चाहिये। जो लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।

चोरी की ज्यादातर घटनाओं में मुकदमा दर्ज नही करती पुलिस

पीड़ितों की माने तो हर रोज दिन से लेकर रात तक ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में सक्रिय नशेड़ी किस्म के चोर दर्जनो मोबाइल व नकदी चोरी की घटना अंजाम दे रहे है तथा पुलिस ज्यादातर मामलो का मुकदमा दर्ज नही करती और पीड़ित थाने चौकियों के चक्कर लगाकर थक जाते है।

मंगलवार रात की घटित चोरी की घटना में भी पीड़ित का आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने ना तो तहरीर रिसीव की और ना ही मुकदमा दर्ज किया है। वही पीड़ित नुरमौहम्मद का भी आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज नही किया है। आरोप है कि पुलिस के ऐसे ही ढुलमुल रवैये का फायदा उठाकर चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहते है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

11 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

11 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

19 hours ago