Categories: HealthUP

आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन, लाभार्थियों ने उठाया लाभ

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। आज रविवार लोनी के मंडोला गाँव वाल्मीकि धर्मशाला में निःशुल्क मेडिकल जाँच कैम्प लगाया गया। जिसमें आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 200 से अधिक लोगो की जाँच कर दवाई वितरित की गई। साथ ही आयुष्मान जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री व आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी राजेन्द्र वाल्मीकि मंडोला ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से लाभार्थियों को 5 लाख तक का ईलाज किसी भी सरकारी एवं चिन्हित गैरसरकारी हॉस्पिटल केंद्रों में हो सकेगा। जिसका पूरा खर्च केंद्र व प्रदेश सरकार वहन करेगी।

इसी पैनल की कड़ी में लोनी विधानसभा के गिरी मार्किट में स्थित चौधरी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी इस योजना के 300 लाभार्थी ईलाज करवा चुके  हैं ओर आगे भी इलाज करवा सकते है। जिसका पूरा खर्च मोदी सरकार उठाती है। इस योजना का मूलमंत्र है कि देश का गरीब, शोषित, वंचित एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी एक स्वस्थ्य एवं सुरक्षित जीवन की आजादी प्रदान की जा सकें। जब किसी भी घर का सदस्य गंभीर बीमारी की चपेट में आता है तो नौबत घर,गहने ज़मीन बेचने तक कि पड़ जाती थी लेकिन अब क्योंकि लोक कल्याण के लिए दिन रात कार्य करने वाले देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आर्थिक रूप ग्रस्थ गरीब जनता को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ देने का काम किया है। मोदी जी के इस योजना की विश्वस्तर पर भी खूब सराहना की जा रही है अकेले पूरे भाजपा जिले की मोदी नगर और लोनी विधानसभा में लग भग 15 632 आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के कार्ड वितरित किये जा चुके है।

साथ ही जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने कहा कि केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की ये जनकल्याण कारी योजनाओं से अब हर गरीब लाचार वियक्ति को एक नया जीवन प्राप्त जैसा अनुभव हो रहा है। साथ ही इस योजना को आगे बढ़ाने में योजना से चिन्हित  चौधरी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर अरशद अली का भी आभार व्यक्त किया।

वहीं सभा में उपस्थित लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को 5 लाख तक का ईलाज मुफ्त में करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोनी विधायक प्रतिनिधि श्रीमान ललित शर्मा भी उपस्थित रहे साथ ही लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रमुख डॉक्टर राजेश तेवतिया, बी सी पी एम रविन्द्र कुमार,नवीन चिकित्सा केंद्र मन्डोला की डॉक्टर पूनम,डॉक्टर सद्दाम अली ,आयुष्मान मित्र कबीर,ग्राम प्रधान अतेंद्र कुमार,शिबो प्रधान,अनुराग शर्मा, प्रवीण शर्मा, संदीप वाल्मीकि,एडवोकेट लवी त्यागी  युवा मोर्चा कृष्ण त्यागी ,संजीव ठाकुर, दीपेश शर्मा, भारती कुमारी,किसान मोर्चा जिला मंत्री श्री ओम शर्मा,एस सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कमल गहलोत सहित भारी संख्या में ग्रामीण वासी मौजूद रहे। साथ ही सभी ने आकाशवाणी पर मासिक कार्यक्रम मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम भी सुना।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago